मणिपुर में ऐसे ढेर हुए 4 उग्रवादी, कैसे चला ऑपरेशन और क्या-क्या हुआ बरामद?
मणिपुर में एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को मार गिराया. इस दौरान तीन जवान घायल हुए. अधिकारियों के अनुसार मणिपुर में यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की उस अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत वे मणिपुर में शांति बहाली और नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
मणिपुर में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त और खुफिया आधारित अभियान में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के चार सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया. यह ऑपरेशन मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के खनपी-हेंगलेप क्षेत्र में 4 नवंबर की सुबह किया गया. यह कार्रवाई UKNA द्वारा बढ़ती हिंसा और अत्याचारों के जवाब में की गई, जिसमें हाल ही में हेंगलेप के एक गांव प्रमुख की हत्या, स्थानीय लोगों से वसूली, और स्कूलों व वित्तीय संस्थानों को धमकाने जैसी घटनाएं शामिल थीं. बताया गया है कि संगठन ₹5 लाख से ₹50 लाख तक की रकम वसूलने की कोशिश कर रहा था.
UKNA एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है, जो मणिपुर के पहाड़ी जिलों में सक्रिय है. यह Suspension of Operations (SoO) समझौते का हिस्सा नहीं है, जबकि कई अन्य कुकी और जोमी संगठनों ने सरकार के साथ युद्धविराम करार किया हुआ है.
कैसे चला ऑपरेशन:
4 नवंबर की सुबह करीब 5:30 बजे सुरक्षाबलों ने खनपी इलाके में संदिग्ध हथियारबंद लोगों की गतिविधि देखी. उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई, लेकिन UKNA के उग्रवादियों ने हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को मार गिराया. इस दौरान तीन जवान घायल हुए.
ऑपरेशन में बरामदगी:
- मौके से सुरक्षा बलों को एक 7.62 मिमी सेल्फ-लोडिंग राइफल
- एक AK-56 राइफल
- एक MA4 MK-II राइफल
- एक अंडर-बैरल ग्रेनेड लॉन्चर
- बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री मिली
बाद में तलाशी अभियान में असम राइफल्स की टीम ने UKNA का एक कैंप भी नष्ट किया, जहां से तीन सिंगल बैरल राइफलें, बुलेटप्रूफ जैकेट, टैक्टिकल वेस्ट और मोटरोला वायरलेस सेट बरामद हुए.
सुरक्षाबलों की प्रतिबद्धता:
अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की उस अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत वे मणिपुर में शांति बहाली और नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

