Thu. Nov 13th, 2025

वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी कर रहे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या कहा

वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के चुनावों के नतीजों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी हुई है।

नई दिल्ली: वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया है। हमें संदेह था कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।”

राहुल गांधी ने कहा, “हमें हरियाणा में हमारे उम्मीदवारों से बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और काम नहीं कर रहा है। उनकी सारी भविष्यवाणियां उल्टी हो गईं। हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में इसका अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने और वहां जो कुछ हुआ था, उसके बारे में विस्तार से जानने का फैसला किया।”

हरियाणा चुनाव नतीजों में सारे एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को आगे बताया था: राहुल

हरियाणा के चुनावों के नतीजों का मुद्दा उठाते हुए कहा, “सारे एग्जिट पोल कांग्रेस को आगे बता रहे थे। पोस्टल बैलेट के नतीजों में कांग्रेस 73 सीटों पर आगे थी। हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी हुई। मैं 100 फीसदी सच बोल रहा हूं।” राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस सिर्फ 22779 वोट से हारी। चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया दोनों पर सीधा सवाल कर रहा हूं।

वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल की तस्वीर, एक ही लड़की 22 जगह वोटर लिस्ट में: राहुल

राहुल ने कहा, “हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल की तस्वीर लगाई गई। हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल कैसे आई? एक ही लड़की 22 जगह वोटर लिस्ट में है। सीमा, स्वीटी और सरस्वती की फोटो पर एक ही तस्वीर है।”

5 लाख 21 हजार डुप्लीकेट वोटर हैं: राहुल

राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा, “5 लाख 21 हजार डुप्लीकेट वोटर हैं।”

कॉपी अपडेट हो रही है…

About The Author