Thu. Nov 13th, 2025

IRCTC Down: ठप पड़े IRCTC की वेबसाइट और ऐप, छठ से पहले टिकट बुकिंग पर लगा ब्रेक

IRCTC Down:  कई यात्रियों ने शनिवार सुबह IRCTC वेबसाइट डाउन होने और टिकट बुकिंग में विफलता की शिकायत की है. कुछ यूजर्स ने सोशल प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किए और लिखा कि वेबसाइट टिकट बुक करते समय काम नहीं कर रही है.

IRCTC Website Down: त्योहारों की भीड़ के बीच शनिवार को ट्रेन टिकट बुक करते समय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट फिर से ठप पड़ गई. कई यात्रियों ने IRCTC वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुक नहीं कर पाने की शिकायत की है. आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल डाउनडिटेक्टर ने IRCTC वेबसाइट और ऐप पर आउटेज की पुष्टि की है. आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार, कई यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई यूजर्स ऐप और वेबसाइट में लॉगिन करने में भी दिक्कत का सामना कर रहे थे. IRCTC ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया लेकिन अपने X हैंडल पर यूजर्स को ई-क्वेरी लिंक पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी.

खबर अपडेट की जा रही है…

About The Author