सरकार ने बढ़ाई PM आवास योजना की राशि, अब घर बनाने के लिए मिलेंगे इतने लाख रुपए
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना 2.0 में पात्र हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी भी की गई है।
PM Awas Yojana: राज्य सरकार प्रधान आवास योजना 2.0 के तहत निकायों में 50 हजार नए आवास निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाएगी। इसके लिए निकायों को लक्ष्य देकर नए आवासों के प्रस्ताव मंगाए गए हैं।
वहीं, पीएम आवास योजना 2.0 में पात्र हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी भी की गई है। अब हितग्राहियों को 2 लाख 29 हजार रुपए की जगह पर 2 लाख 82 हजार रुपए मिलेंगे। बशर्ते हितग्राहियों को मकान का निर्माण 18 महीने में पूरा करना होगा। इसके अलावा प्रोत्साहन राशि के रूप में 32 हजार रुपए गृहप्रवेश के दौरान राज्य शासन की ओर से दिए जाएंगे।
PM Awas Yojana: 25 हजार आवासों के डीपीआर को मंजूरी
संचालनालय के अधिकारियों के अनुसार पीएम आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 25 हजारों के निर्माण के लिए केंद्र से डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। हाल में 11 हजार मकानों को केंद्र से मंजूरी मिली है। इसके पहले करीब 13 हजार मकानों को मंजूरी मिली थी।
शासन की प्राथमिकता का विषय
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की प्राथमिकता का विषय है। भाजपा से चुनाव के समय इसे अपना पहला चुनावी एजेंडा बनाया था। वादा भी किया था कि मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के मकानों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी इसके बाद सीएम मुयमंत्री निवास में प्रवेश करेंगे।

