गहलोत खत्म करेंगे सीटों की लड़ाई! पटना में तेजस्वी के घर पहुंचे
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बने विवाद को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस पर आरजेडी पर निशाना साधा है. फ्रेंडली फाइट का कोई औचित्य नहीं है. इसका गलत संदेश जा रहा है. जो सीट कांग्रेस की है उस पर आप (राष्ट्रीय जनता दल) लोग कैसे चुनाव लड़ सकते हैं? यह गलत है.”
बिहार में विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में बने अनबन को खत्म करने की कवायद जारी है. राजधानी पटना में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल से बीच बैठक शुरू हुई. कांग्रेस की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बने गतिरोध को खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है और वह इस सिलसिले में आरजेडी के साथ बैठक में शामिल हुए. सीट शेयरिंग पर बने विवाद पर गहलोत ने कहा कि 5-10 सीटों पर विवाद कोई बड़ी बात नहीं है. तमाम काम बहुत अच्छे से चल रहे हैं. इस बीच पप्पू यादव ने इस विवाद पर आरजेडी पर निशाना साधा है.
पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच बैठक हुई. अशोक गहलोत के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी अल्लावरू भी थे. लंबे समय बाद कांग्रेस और आरजेडी के बीच यह बातचीत हुई. कहा जा रहा है कि महागठबंधन में अभी भी 10 सीटों पर पेच फंसा हुआ है. आज की बातचीत की सारी कवायद आपस में ही फ्रेंडली फाइट की स्थिति को दूर करने की है.
5-10 सीटों पर विवाद बड़ी बात नहींः अशोक गहलोत
आरजेडी के साथ विवाद खत्म करने पटना आए कांग्रेस के पर्यवेक्षक और दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कहा कि 5 से 10 सीटों पर विवाद कोई बड़ी बात नहीं है. सीटों बंटवारे पर बने गतिरोध को लेकर गहलोत कहा, “तमाम काम बहुत अच्छे से चल रहे हैं. एक- दो दिन में जो भी भ्रम है वो स्पष्ट हो जाएगा. बिहार में 243 सीटें हैं उनमें 5-6 सीटों पर कार्यकर्ता भी उत्साह में होते हैं. अपनी तरह की स्थानीय परिस्थितियां होती हैं, फ्रेंडली फाइट मानी जाती है. इसे बहुत बड़े रूप में नहीं देखना चाहिए.”
कहीं कोई विवाद नहीं, कल मिलेगा जवाबः तेजस्वी
सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “कोई विवाद नहीं है. आपको कल सभी जवाब मिल जाएंगे.”
इस बीच महागठबंधन संयुक्त चुनाव प्रचार करने की रूपरेखा तैयार कर रही है. संभावना है कि गठबंधन में एकजुटता दिखाने के लिए कल गुरुवार को महागठबंधन के मिल कर PC कर सकता है.
फ्रेंडली फाइट से गलत मैसेजः सांसद पप्पू यादव
इस बीच कांग्रेस का समर्थन करने वाले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “मैं पहले से ही यह कह रहा हूं कि फ्रेंडली फाइट का कोई औचित्य नहीं है. इसका लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है. जो सीट कांग्रेस की है उस पर आप (राष्ट्रीय जनता दल) लोग कैसे चुनाव लड़ सकते हैं?. यह गलत है.”
उन्होंने चुनाव में केंद्रीय राजनीति की वकालत करते हुए यह भी कहा, “मेरा मानना है कि ये लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की ही होनी चाहिए है. यदि ऐसा होता है तो INDIA गठबंधन को इससे काफी लाभ मिलेगा. किसी भी परिस्थिति में राहुल के नाम पर चुनाव लड़ने से INDIA गठबंधन को ही फायदा पहुंचेगा.”
सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “महागठबंधन में महाफूट हो चुकी है. किसी का कोई तालमेल नहीं है. ये कई सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. आरजेडी के कार्यकर्ता कांग्रेस को हराने में लगे हैं. कांग्रेस के नेता आरजेडी को हराने में लगे हैं, और जनता इन्हें हराने में लगी है.”

