जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने आखिरकार छोड़ी पार्टी : भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज
2 years ago
रायपुर। JCCJ की टिकट पर बलौदाबाजार से निर्वाचित विधायक प्रमोद शर्मा ने अब जाकर पार्टी छोड़ने की विधिवत घोषणा की है। प्रमोद शर्मा ने पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने मीडिया को दिए गए बयान में कहा है कि कल विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन था। जोगी कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के नाते, मैं कल तक सदन में जोगी कांग्रेस के विधायक के तौर पर मौजूद था, लेकिन आज मैने रेणु जोगी को इस्तीफा भेज दिया है। अब मैं स्वतंत्र हो गया हूं। हालांकि काफी समय से चर्चा चल रही है कि प्रमोद शर्मा भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब इसकी संभावना प्रबल हो गई है।