Sun. Oct 19th, 2025

CG Gold-Silver Rate: सोने की कीमत में उछाल, चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

CG Gold-Silver Rate: रायपुर में धनतेरस पर सराफा बाजार खुलते ही सोने के रेट बढ़े हुए हैं। सोना 3,850 रुपये की तेजी के साथ 10 ग्राम 1,32,500 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं धनतेरस पर चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई। बाजार खुलते ही चांदी का भाव 1,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम से शुरू हुआ है।

 

CG Gold-Silver Rate: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में धनतेरस (Dhanteras gold silver rate) सोने और चांदी की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बाजार खुलते ही सोने के भाव में जहां जबरदस्त उछाल आया, वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इस उतार-चढ़ाव ने निवेशकों और खरीदारों, दोनों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

शनिवार सुबह धनतेरस के दिन सराफा बाजार खुलते ही 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम ₹1,32,500 पर पहुंच गया। इसकी तुलना में, बीते शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था, तो सोने का भाव ₹1,28,650 (बिना जीएसटी) प्रति 10 ग्राम था। इस प्रकार, सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम ₹3,850 की शानदार तेजी देखी गई। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और आगामी त्योहारी मांग के चलते सोने को समर्थन मिला है।

इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में नरमी का रुख रहा। बाजार खुलते ही चांदी का भाव ₹1,71,000 प्रति किलोग्राम से शुरू हुआ। जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने पर चांदी का भाव ₹1,74,000 प्रति किलोग्राम (बिना जीएसटी) था। इस हिसाब से चांदी की कीमत में ₹3,000 प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। औद्योगिक मांग में सुस्ती को चांदी की कीमतों में कमी का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है।

सराफा कारोबारियों सुरेश भंसाली का कहना है कि वैश्विक संकेतों और स्थानीय मांग के आधार पर आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है।

धनतेरस पर शुभ माना जाता है सोना खरीदना

वहीं धनतेरस पर रायपुर के सराफा बाजारों में अच्छी खासी रौनक सुबह से भी देखने को मिल रही है। रायपुर में चांदी का रेट कम होने से धनतेरस पर चांदी का सामना खरीदने वालों को इसका लाभ मिलेगा। इस शुभ अवसर पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है।

About The Author