बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान आज शाम में हो जाएगा। चुनाव आयोग ने शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विज्ञान भवन में होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज शाम में हो जाएगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी।
बता दें कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं।