CG News: 1000 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास, IIT भिलाई को मिलेगी नई उड़ान

CG News: भिलाई जिले में आईआईटी भिलाई में फेज-2 चरण में करीब एक हजार करोड़ से होने वाले निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया।
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में आईआईटी भिलाई में फेज-2 चरण में करीब एक हजार करोड़ से होने वाले निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम के बाद फेज-2 निर्माण कार्य की आधारशिला रखने के साथ आईआईटी भिलाई बुनियादी ढांचे के विकास के अगले चरण की ओर बढ़ रहा है। यह वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम आईआईटी भिलाई के नालंदा ऑडिटोरियम में किया गया।
CG News: आईआईटी भिलाई को लगेंगे पंख
शिलान्यास में रिसर्च पार्क भी शामिल है। इस रिसर्च पार्क के जरिए छत्तीसगढ़ में इंडस्ट्रीज और अकादमियों को करीब लाया जा सकेगा। इस पहल से बड़ी कंपनियां और रिसर्च इंस्टीट्यूशंस अपने रिसर्च लैब और यूनिट आईआईटी कैंपस में ला पाएंगे। इसके लिए आईआईटी भिलाई के माध्यम से इंडस्ट्रीज 2.0 अभियान की शुरुआत होगी। आईआईटी भिलाई प्रदेश की तमाम इंडस्ट्रीज को टेक्नीकल सपोर्ट देगा।
फेज-2 इनका निर्माण
भवन, छात्रावास, मेस हॉल, इनडोर खेल परिसर, ओपन एयर थिएटर, कैंटीन, क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी मैदान, टेनिस कोर्ट, आवासीय भवन और स्वास्थ्य केंद्र और खरीदारी परिसर का विस्तार आदि शामिल हैं।
आईआईटी दूसरे निर्माण फेज की ओर है। जैसे-जैसे संस्थान बढ़ेगा वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ को तकनीकी सपोर्ट मिलने में बढ़ोतरी होगी। 96 करोड़ से बनाए जाने वाला रिसर्च पार्क इंडस्ट्री के साथ अकादमियों को मजबूती देगा।
देश के साथ प्रदेश में भी तकनीकी शिक्षा का विस्तार होगा, इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन शुरू करने और स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए प्रयास चल रहे हैं।