Sun. Dec 14th, 2025

ITR Filing Date: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन क्यों बढ़ी, आधी रात को अचानक क्यों फैसला? इनसाइड स्टोरी

ITR Filing Last Date 2024:

ITR Filing Last Date: आईटीआर की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी है.

 

ITR Filing Last Date: अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाए हैं तो परेशान मत होइए. इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को राहत मिल गई है. आईटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन बढ़ गई है. सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने असेसमेंट ईयर यानी आकलन वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स यानी आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी है. इसे लेकर सीबीडीटी ने देर रात एक बयान जारी किया. अब सवाल है कि आखिर सरकार ने आधी रात को अचानक यह फैसला क्यों लिया?

दरअसल, जिन लोगों ने अभी तक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे अब बिना किसी जुर्माने के अब भी ऐसा कर सकते हैं. कारण कि आयकर विभाग ने समय सीमा एक दिन और बढ़ाकर मंगलवार यानी 16 सितंबर कर दी है. इससे पहले बिना किसी जुर्माने के आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार यानी 15 सितंबर थी. 15 सितंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न करने की तारीख तक बहुत से यूजर अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए थे. वेबसाइट में भी तकनीकी खामी थी.

क्यों लिया गया फैसला

कई लोगों ने आयकर रिटर्न भरने में तकनीकी खामी की शिकायत की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने इस वर्ष के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन के लिए इसलिए बढ़ा दी क्योंकि तकनीकी गड़बड़ियों के कारण रिटर्न दाखिल करने में बाधा आ रही थी. एक्स पर ऐसी शिकायतों की भरमार थी. लोग सरकार और विभाग को टैग करके तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि साइट ही काम नहीं कर रहा. उन्हें रिटर्न फाल करने में तकनीकी दिक्कत आ रही है. उन शिकायतों को देखते हुए ही सोमवार की देर रात यह निर्णय लिया गया है.
7.3 करोड़ से ज़्यादा आयकर रिटर्न दाखिल
डेटा के मुताबिक, सोमवार 15 सितंबर तक 7.3 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से ज़्यादा है. टैक्स असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए 31 जुलाई, 2024 तक 7.28 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए. कर निर्धारण वर्ष 2023-2024 में दाखिल किए गए आईटीआर की संख्या 6.77 करोड़ थी, जो हर साल दाखिल किए जा रहे आईटीआर की संख्या में लगातार वृद्धि को दर्शाता है.

About The Author