Sat. Sep 13th, 2025

ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी, कल दिल्ली हाई कोर्ट के लिए आया था मेल

ताज पैलेस होटल को शनिवार को बम धमकी वाला ईमेल मिला, लेकिन पुलिस ने तलाशी के बाद इसे झूठी धमकी बताया। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट को भी विस्फोट की धमकी मिली थी।

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज पैलेस होटल को शनिवार को बम धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने होटल में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। लंबी जांच के बाद पुलिस ने इसे झूठी धमकी घोषित कर दिया। इससे होटल के मेहमानों और स्टाफ को कुछ घंटों के लिए परेशानी हुई, लेकिन किसी तरह का खतरा नहीं पाया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, होटल प्रबंधन को सुबह प्राप्त ईमेल में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। इसके तुरंत बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और होटल के सभी हिस्सों की बारीकी से छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

दिल्ली हाई कोर्ट को भी आया था ईमेल

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को भी एक ईमेल मिला था, जिसमें जजों के कक्षों और कोर्ट रूम्स में दोपहर के समय विस्फोट की धमकी दी गई थी। रजिस्ट्रार जनरल को सुबह करीब 8:39 बजे यह ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें दावा किया गया था कि अदालत परिसर में 3 बम प्लांट किए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक सभी को परिसर खाली कर देना चाहिए। ईमेल में लिखा था, ‘दिल्ली हाईकोर्ट में आज होने वाला विस्फोट पिछली धमकियों के संदेह को दूर कर देगा।’ इसके बाद जजों, वकीलों और पक्षकारों को कोर्ट रूम्स से सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

स्कूलों को भी मिलती रही है धमकी

सभी को बाहर निकालने के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। बता दें कि दिल्ली में हाल के दिनों में बम धमकियों की संख्या बढ़ी है। अगस्त में 50 से अधिक स्कूलों को ‘टेरराइजर्स 111’ नामक ग्रुप से ईमेल मिले थे, जिसमें 25,000 डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। इनमें से तमाम धमकियां झूठी साबित हुईं। बता दें कि ताज पैलेस होटल, जो चाणक्यपुरी में स्थित है, एक प्रमुख पर्यटन और व्यावसायिक केंद्र है। पुलिस ने जनता से अपील की हुई है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें।

About The Author