Narendra Modi Mizoram, Manipur and Assam Visit : मिजोरम पहुंचे पीएम मोदी, सूबे के लोगों को दीं कई सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान वह हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक 5 राज्यों के दौरे पर हैं। वह मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर होंगे। पीएम मोदी इस दौरान हजारों करोड़ रुपये की तमाम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस अहम दौरे से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:
मिजोरम पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम पहुंच गए हैं। यहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
त्लांगनुआम में आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री त्लांगनुआम में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। यह विद्यालय नामांकन में सुधार करेगा, स्कूल छोड़ने की दर को कम करेगा और जनजातीय युवाओं के लिए समग्र शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा।
-
कवरथा में आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे PM
प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम में जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के तहत कवरथा में आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। मामित आकांक्षी जिले में स्थित इस विद्यालय में आधुनिक कक्षाएं, छात्रावास और कृत्रिम फ़ुटबॉल मैदान सहित खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे 10,000 से ज़्यादा बच्चों और युवाओं को लाभ होगा तथा दीर्घकालिक सामाजिक एवं शैक्षिक प्रगति की नींव रखेगी।
-
तुइकुआल के इंडोर हॉल की आधारशिला भी रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री खेल विकास के लिए खेलो इंडिया बहुउद्देशीय इंडोर हॉल की आधारशिला रखेंगे। तुइकुआल में स्थित यह हॉल एक बहुउद्देशीय इनडोर क्षेत्र सहित आधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे मिज़ोरम के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए लाभ और प्रोत्साहन मिलेगा।
-
छिमटुईपुई नदी पुल का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम में लॉन्ग्टलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई नदी पुल का भी शिलान्यास करेंगे। यह सभी मौसमों में संपर्क प्रदान करेगा और यात्रा के समय को दो घंटे कम करेगा। यह पुल कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ढांचे के तहत सीमा पार व्यापार को भी बढ़ावा देगा।
-
कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मिजोरम में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें आइज़ोल बाईपास रोड, थेनज़ोल-सियालसुक रोड और खानकाउन-रोंगूरा रोड शामिल हैं। प्रधानमंत्री की पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 45 किलोमीटर लंबी आइजोल बाईपास सड़क का उद्देश्य आइजोल शहर को भीड़भाड़ से मुक्त करना, लुंगलेई, सियाहा, लॉन्ग्टलाई, लेंगपुई हवाई अड्डे और सैरांग रेलवे स्टेशन आदि तक संपर्क में सुधार करना होगा। इससे दक्षिणी जिलों से आइजोल तक यात्रा का समय लगभग 1.5 घंटे तक कम हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।