काठमांडू में फंसे लोगों को लाने के लिए क्या है मोदी सरकार का प्लान

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी कि काठमांडू में हवाई अड्डा संचालन फिर शुरू होने के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अगले कुछ दिनों तक अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है।
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया और इंडिगो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। मंत्री ने यह भी कहा कि विमानन कंपनियों को अपने किराये उचित स्तर पर रखने की सलाह दी गई है। नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नेपाल में हवाई अड्डा बंद होने के कारण, स्वदेश आने वाले कई यात्री काठमांडू से वापस नहीं लौट पाए। काठमांडू में हवाई अड्डा संचालन फिर शुरू होने के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार ने कल से बहाल होने वाली निर्धारित सेवाओं के अलावा एयर इंडिया और इंडिगो के साथ समन्वय में, आज शाम और अगले कुछ दिनों तक अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है।’’
काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू
एयर इंडिया ने कहा कि वह नेपाल में हाल की घटनाओं के कारण फंसे यात्रियों की मदद के लिए आज और कल दिल्ली से काठमांडू और वापस विशेष उड़ानें संचालित कर रही है। एयरलाइन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारा निर्धारित परिचालन भी कल से फिर शुरू हो जाएगा। हम अपने यात्रियों के हित में इसे सुगम बनाने के लिए त्वरित समन्वय के लिए सरकार और अन्य एजेंसियों को धन्यवाद देते हैं।’’ नेपाल में अशांति के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था। बुधवार को इसका संचालन फिर शुरू कर दिया गया।
सुशीला कार्की के नाम पर विचार
उधर नेपाल की पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह और बिजली बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कुलमन घीसिंग का नाम उन लोगों में शामिल है, जिन पर प्रदर्शनकारी ‘जेन जी’ समूह देश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए विचार कर रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब नेपाल की सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए और कर्फ्यू लगा दिया।
24 घंटे से ज्यादा वक्त से कोई सरकार नहीं
‘जेन जी’ समूह के करीबी सूत्रों के अनुसार, ‘‘समूह वर्तमान में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति के नाम को अंतिम रूप देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा कर रहा है। अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए तीन नामों पर विचार किया जा रहा है।’’ सूत्रों ने बताया, ‘‘समूह पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह और नेपाल विद्युत बोर्ड के पूर्व सीईओ कुलमन घीसिंग के नामों पर विचार कर रहा है। हालांकि, अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।’’ ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पिछले 24 घंटे या उससे अधिक समय से देश में कोई सरकार नहीं है।