Wed. Sep 17th, 2025

समुद्र से मिला चीनी नाविक का शव, कई दिनों से था लापता

ओडिशा के पारादीप में एक चीनी नाविक का शव समुद्र से बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक वह कुछ दिन पहले एक नाव पर काम करने के दौरान पानी में गिर गया था।

पारादीप: ओडिशा के पारादीप बंदरगाह के पास समुद्र से एक चीनी नाविक का शव बरामद हुआ है। वहीं चीनी नाविक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल चीनी नाविक के शव को बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक वह पिछले सप्ताह एक नाव पर कुछ काम करने के दौरान पानी में गिर गया था। इसके बाद उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह लापता हो गया और उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल अब चीनी नागरिक का शव पारादीप में समुद्र के पासे से बरामद कर लिया गया है।

पानी में गिरने के बाद हुए लापता 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान झांग ताई के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह पारादीप अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल (पीआईसीटी) पर कुछ काम करते समय झांग ताई पानी में गिर गए थे, जिसके बाद वह लापता हो गए। अधिकारी ने बताया कि तटरक्षक बल, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ), राज्य समुद्री पुलिस, गोताखोर और सीआईएसएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।

रविवार को उतराता दिखा शव

पारादीप की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृति रंजन कर ने कहा, “रविवार को चीनी नाविक का शव पानी में उतराया दिखा, जिसे पुलिस ने बाहर निकाल लिया।” पिछले बुधवार को कच्चा लोहा ले जा रहा एक जहाज टर्मिनल पर रुका था। अधिकारी ने बताया, ‘‘माल उतारने के बाद, जहाज शुक्रवार सुबह रवाना होने की तैयारी कर रहा था। जहाज की सीढ़ी खोलते समय ताई पानी में गिर गया।’’

चीन भेजने की प्रक्रिया शुरू

उन्होंने बताया कि एक बांग्लादेशी नाविक उन्हें बचाने के लिए समुद्र में कूदा, लेकिन वह असफल रहा। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक को चालक दल ने बचा लिया, जबकि ताई शुक्रवार से लापता था। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम जहाजरानी मंत्रालय की मदद से चीनी नाविक के शव को उसके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”

About The Author