Sun. Oct 19th, 2025

तेजस्वी ने राहुल के सामने खुद को CM उम्मीदवार घोषित किया, अखिलेश बोले- हम पूरा सहयोग करेंगे

बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को “नकलची सरकार” कहकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने मंच से कहा बीजेपी को हटाने के लिए हम पूरा साथ देंगे.

बिहार में महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज शामिल हुए. यात्रा के दौरान ही तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने खुद की सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार नकलची सरकार है, तेजस्वी आगे है सरकार पीछे है. आप ही बताओ आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम चाहिए?

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के चुनाव पर देश की निगाहे हैं. बीजेपी और सहयोगी दलों को बाहर करना है. ये जोश बीजेपी की हार लिखेगा. हमने मिलकर अवध में हराया था इस बार मगध में आपकी जिम्मेदारी है. अखिलेश ने कहा कि संविधान बचेगा तो हमारा लोकतंत्र बचेगा.

उन्होंने कहा कि अबकी बार बीजेपी बिहार से बाहर जाने वाली है. बीजेपी इस्तेमाल पार्टी है, लोगों का इस्तेमाल करती है और बर्बाद करने का काम करती है. चुनाव आयोग बीजेपी से मिलकर काम करता है. चुनाव आयोग अब जुगाड़ आयोग है. बीजेपी का SIR का फैसला सरफिरा है. पलायन करने वालों को तेजस्वी ने नौकरी दी है. इस बार बीजेपी का पलायन होने जा रहा है.

हमें डराने वाले ट्रंप से डर रहे- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि तीन तिगाड़े को रोकने का काम इंडिया गठबंधन करेगा. पहले एक बार बिहार के लोग जानते होंगे बीजेपी का रथ बिहार ने रोका था. हम तेजस्वी का पूरा सहयोग करेंगे. किसान बर्बाद हो गया है. जो हमे डरा रहे हैं वो ट्रंप से डर रहे हैं. अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लगाने का काम किया है.

सबको साथ लेकर चलेंगे- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे वो किसी भी वर्ग के हो छोड़ेंगे नहीं. ये सरकार नकलची है इसको बदलना है. उन्होंने जनता से पूछा कि आपको ओरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?

बिहार में अगले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले महागठबंधन की तरफ से एसआईआर के खिलाफ में ये वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए हैं. इसके अलावा राहुल गांधी शुरुआत से ही यात्रा में साथ रहे. 30 अगस्त यानी आज इस यात्रा का अंतिम दिन है, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी.

About The Author