Mon. Sep 15th, 2025

Jammu Kashmir Flood : वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 32 की मौत, जम्मू में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Jammu Kashmir Flood : जम्मू में चारों तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Jammu Kashmir Flood : जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है।

वहीं, जम्मू डिविजन में आज स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस डिविजन में बहने वाली तीन नदियां खतरे के पर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। लोगों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।

अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत

श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है। और भी तीर्थयात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

राहत और बचाव सामग्री लेकर जम्मू पहुंचे C130 और IL76 एयरक्राफ्ट

NDRF राहत और बचाव सामग्री लेकर C130 और IL76 एयरक्राफ्ट जम्मू पहुंच गए हैं। चिनूक और Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट सहित आस-पास के ठिकानों पर तैनाती के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर बचाव कार्यों के लिए लगातार उड़ान भर रहे हैं।

पीरखो मंदिर के आसपास का इलाका मलबे में तब्दील

जम्मू शहर के ऐतिहासिक पीरखो मंदिर के आसपास का सारा इलाका मलबे में तब्दील हो गया है। कई गाड़ियां मलबे में दबी हैं। बारिश के कारण जम्मू रीजन में बहने वाली सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। तवी और चिनाब नदी उफान पर है।

जम्मू में चारों तरफ बारिश ने बरपाया कहर

जम्मू में तबाही केवल वैष्णो देवी रूट पर ही नहीं हुई है, भारी बारिश ने चारों तरफ कहर बरपाया है। जम्मू सिटी में 24 घंटे में 320 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि उधमपुर में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उधमपुर में 12 घंटे के अंदर 540 मिलीमीटर बारिश हुई जो दिल्ली में एक साल में होने वाली बारिश का 70 फीसदी है।

जम्मू में तवी ब्रिज के पास दूसरी सड़क भी बही

जम्मू शहर और उसके आसपास भी बाढ़ और बारिश की वजह से तबाही हुई है। जम्मू में विक्रम चौक को तवी ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क भी बह गई है। इसके बाद इस तरफ गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सैकड़ों लोगों को नदी के किनारे से सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। जम्मू और सांबा जिले में निचले इलाकों में रह रहे लोगों को हटाने के लिए लगातार प्रशासन लगा हुआ है। सेना के साथ साथ NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।

आरएस पुरा के गढ़ी सेक्टर से 7 लोगों का रेस्क्यू

जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का व्यापक अभियान शुरू किया है। हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कई जगहों पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला गया। आरएस पुरा सेक्टर के गढ़ी गढ़ इलाके से 7 लोगों को बचाया गया। जम्मू के अलग-अलग इलाकों में 4 रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है।

कठुआ में 22 जवानों और 3 नागरिकों का रेस्क्यू

भारतीय सेना ने कठुआ के माधोपुर में रेस्क्यू ऑपरेश चलाकर CRPF के 22 जवानों के साथ 3 सिविलियंस को बचाया है। कल देर रात तवी बनी पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया था और पुल के दूसरी तरफ बने क्वार्टर्स में CRPF के जवान फंस गए थे। इन बिल्डिंग्स का एक हिस्सा भी टूट गया था। आज सुबह आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 22 जवानों के साथ 3 नागरिकों व एक स्निफर डॉग को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।

मृतकों में 11 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल

वैष्णो देवी भवन के रास्ते में हुए लैंडस्लाइड में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 30 हो गई है इनमें से बीस श्रद्धालुओं की पहचान कर ली गई है जबकि बाकी शवों के आईडेंटिफिकेशन का काम जारी है। मृतकों में 11 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। शवों को अर्धकुंवारी से कटरा लाया जा रहा है। कल अर्धकुंवारी के पास लैंडस्लाइड के चपेट में कई श्रद्धालु आ गए जहां मलबे में दबकर कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई तो कई श्रद्धालुओं का इलाज जारी है।

कश्मीर यूनिवर्सिटी के आज होने वाले एग्जाम पोस्टपोन

मौसम को देखते हुए, कश्मीर यूनिवर्सिटी (KU) की 27 अगस्त, 2025 को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीख बाद में अलग से अधिसूचित की जाएगी।

वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 30 लोगों की मौत, कई घायल

वैष्णो देवी भवन के रास्ते में हुए लैंड स्लाइड में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कल अर्धकुमारी के पास लैंड स्लाइड के चपेट में कई श्रद्धालु आ गए थे। कटरा के एसएसपी परमवीर सिंह के मुताबितक इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है और रास्ता खोलने की तैयारी की जा रही है।

About The Author