Mon. Sep 15th, 2025

भारत पर आज से लागू हुआ अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ, ट्रंप के ऑर्डर से निपटने में जुटे पीएम मोदी

भारत पर भारी टैरिफ लगाकर, ट्रंप रूस पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव डालने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि मास्को के तेल व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं पीएम मोदी ट्रंप के इस ऑर्डर के बाद के हालातों से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने की शुरुआत में भारत पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ आज से लागू हो गया है। अब भारतीय आयातों पर कुल टैरिफ 50% लगेगा। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे भारत ने बार-बार “अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण” बताया है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से नया टैरिफ लागू हो गया। सोमवार को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने एक ड्राफ्ट नोटिस जारी किया जिसमें भारत से आयातित उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की योजना की रूपरेखा दी गई है। भारत पर भारी टैरिफ लगाकर, ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव डालने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि मास्को के तेल व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं पीएम मोदी ट्रंप के इस ऑर्डर के बाद के हालातों से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं। मोदी ने भरोसा दिलाया कि सरकार छोटे उद्योगों और किसानों पर बढ़े हुए टैरिफ का कोई असर नहीं पड़ने देगी।

48 अरब डॉलर के भारतीय निर्यात पर खतरा

ट्रंप के इस कदम से 48 अरब डॉलर से ज्याादा मूल्य के भारतीय निर्यात पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि भारतीय सामानों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। ट्रंप का ये टैरिफ दो फेज में लागू हो रहा है। सबसे पहले जुलाई में 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ट्रंप ने ऐलान किया था लेकिन बाद में अगस्त महीने में ट्रंप ने 25 फीसदी और टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। कुल 50 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो गया है।

 

ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ लागू

सुबह  साढ़े 9 बजे से अमेरिका का अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ भारत पर लागू हो गया है। अब आयातों पर उसे कुल 50 फीसदी टैरिफ चुकाने होंगे। वहीं भारत सरकार भी इस हालात से निपटने की तैयारियों में जुटी हुई है।

इन प्रोडक्ट्स को अतिरिक्त टैरिफ के दायरे से बाहर रखा

अमेरिका ने भारत के क़रीब 30 परसेंट यानी 27 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट को इस अतिरिक्त टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। इसमें स्टील, कॉपर ऐंड एल्युमिनियम के अलावा फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।  यानी अमेरिका जाने वाले भारत के इन सामानों पर कोई एडिशनल टैरिफ नहीं लगेगा। इसके अलावा भारत के ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट पर अमेरिका ने केवल 25 परसेंट टैरिफ लगाया है। जो भारत के टोटल एक्सपोर्ट का 4 परसेंट यानी लगभग साढ़े तीन बिलियन डॉलर है।

इन वस्तुओं के एक्सपोर्ट पर पड़ेगा ज्यादा असर

अमेरिका ने भारत के 66 परसेंट एक्सपोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। इनका सबसे ज़्यादा असर टेक्सटाइल्स, जेम्स ऐंड जूलरी, सी-फूड, लेदर और मशीनरी, कार्पेट और फर्निचर एक्सपोर्ट पर पड़ेगा।

भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होने से मैंने रोका, ट्रंप ने फिर किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। फिर मैंने पाकिस्तान से ट्रेड के बारे में बात की। मैंने पूछा कि आपके और भारत के बीच क्या चल रहा है? नफ़रत ज़बरदस्त थी। यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, जैसे, कभी-कभी सैकड़ों सालों से अलग-अलग नामों से। मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता। आप लोग न्यूक्लियर वार में उलझ जाएंगे। मैंने कहा, कल मुझे फिर से फ़ोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, वरना हम आप पर इतने ज़्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा। लगभग पांच घंटे के अंदर, यह हो गया। अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए। मुझे नहीं पता। मुझे ऐसा नहीं लगता लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीज़ें नहीं होने दे सकते।”

 

हम चीन के साथ मिलकर काम करेंगे- ट्रंप

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ के आदेश के बाद ट्रम्प ने अब चीन को लुभाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “हम साथ मिलकर काम करेंगे”, बीजिंग के साथ चल रही व्यापार वार्ता के बीच 600,000 चीनी छात्रों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

About The Author