Wed. Dec 3rd, 2025

संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड: 32 दिन में 21 बैठकें, लोकसभा में 14 बिल पेश, 12 पास हुए

मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस वजह से कई अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। लोकसभा की तुलना में राज्यसभा में ज्यादा समय तक सांसदों ने चर्चा की। दोनों सदनों में सबसे लंबी चर्चा ऑपरेशन सिंदूर पर हुई।

संसद का मानसून सत्र पूरा हो चुका है। देश की 18वीं लोकसभा का 5वां और राज्यसभा का 268वां सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ और 21 अगस्त को खत्म हुआ। इसकी शुरुआत ही काफी विवादित रही। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सत्र के पहले दिन ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पूरे सत्र में राज्यसभा की कार्रवाई उप सभापति हरिवंश नरायण सिंह ने संभाली। इस सत्र में कुल 32 दिन सदन चला और 21 बैठकें हुईं। इस दौरान लोकसभा में 14 बिल पेश किए गए और 12 बिल पास हुए। वहीं, राज्यसभा से 15 बिल पारित/वापस किए गए। इनमें आयकर विधेयक भी शामिल है, जिसे सरकार ने वापस ले लिया है।

ऑपरेशन सिंदूर पर 28,29 जुलाई को लोकसभा में और 29,30 जुलाई को राज्यसभा में विशेष चर्चा हुई। लोक सभा में 18 घंटे 41 मिनट तक चर्चा हुई, जिसमें 73 सदस्यों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री ने इसका उत्तर दिया। राज्य सभा में कुल 16 घंटे 25 मिनट तक चर्चा की गई, जिसमें 65 सदस्य शामिल हुए और गृह मंत्री ने इसका जवाब दिया। इस सत्र में मणिपुर में 13 अगस्त से 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन बढ़ाने वाला संकल्प भी स्वीकार किया गया।

आयकर अधिनियम की समीक्षा
आयकर विधेयक 13 मार्च को लोकसभा में पेश किया गया और इसे जांच के लिए प्रवर समिति को भेज दिया गया। समिति की रिपोर्ट 21 जुलाई को लोकसभा में पेश हुई। सरकार ने सभी सिफारिशें स्वीकार करते हुए आयकर विधेयक, 2025 को वापस लेने का निर्णय लिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 भी पारित किया गया। इसका उद्देश्य खेलों के विकास और खिलाड़ियों के हित में योजनाएं बनाना है।

ऑनलाइन गेमिंग पर रोक
ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापन और विनियमन विधेयक, 2025 पारित किया गया, जिसका उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स, शैक्षिक खेल व सामाजिक गेमिंग सहित ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को बढ़ावा देना तथा विनियमित करना है। इसके साथ ही किसी भी कंप्यूटर संसाधन, मोबाइल डिवाइस या इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन मनी गेम्स की पेशकश, संचालन, सुविधा, विज्ञापन, प्रचार तथा भागीदारी को प्रतिबंधित करना है।

 

About The Author