विपक्षी सांसदों के प्रोटेस्ट में शामिल हुए शशि थरूर, जानिए क्या बोले कांग्रेस सांसद?
चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर आज संसद के बाहर 300 INDIA ब्लॉक के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है।
विपक्षी सांसद आज संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हैं। विपक्षी सांसदों के इस प्रोटेस्ट मार्च को पार्लियामेंट के बाहर ही रोक दिया गया। विपक्षी सांसदों का ये प्रदर्शन चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार में SIR और 2024 के लोकसभा चुनाव की वोटिंग में हुई धोखधड़ी को लेकर है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हुए।
चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह – शशि थरूर
शशि थरूर ने कहा, ‘जब तक लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह है। तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है। अगर ये संदेह दूर हो जाते हैं, तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता वापस आ सकती है। चुनाव आयोग का अपना हित इन सवालों का समाधान करने में है।’
राहुल गांधी समेत कई नेता लिए गए हिरासत में
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों के विरोध में संसद से चुनाव आयोग के कार्यलय तक विपक्षी नेताओं ने पैदल मार्च निकाला। इस प्रोटेस्ट मार्च को संसद के बाहर ही रोक दिया गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया गया।

