Fri. Nov 14th, 2025

INDI Alliance Protest : बैरिकेडिंग के ऊपर से कूदे अखिलेश यादव, पार्लियामेंट के बाहर रोका गया प्रोटेस्ट मार्च

INDI Alliance Protest : विपक्ष के नेता संसद भवन के मकर द्वार से लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक प्रोटेस्ट मार्च कर रहे हैं। ये सभी विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है।

INDI Alliance Protest: INDIA गठबंधन के नेता आज सड़क पर उतरे हैं। 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च कर रहे हैं। राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों 2024 के लोकसभा चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही INDIA गठबंधन के नेता बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर रहे हैं।

बैरिकेडिंग के ऊपर से कूदे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेडिंग के ऊपर से कूद गए, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने INDIA ब्लॉक के नेताओं को संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करने से रोक दिया गया था।

दिल्ली पुलिस ने रोका मार्च

दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों के प्रोटेस्ट मार्च को रोक दिया है। चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में ये प्रोटेस्ट मार्च हो रहा है।

 

रोका गया प्रोटेस्ट मार्च

विपक्षी सांसदों का प्रोटेस्ट मार्च पार्लियामेंट के बाहर रोक दिया गया है। विपक्षी सांसद जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

जानिए किस लिए हो रहा ये प्रोटेस्ट मार्च?

INDIA ब्लॉक के नेताओं ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च किया है।

राष्ट्रगान के साथ हुआ प्रोटेस्ट मार्च

संसद के मकर द्वार पर इकट्ठा हुए INDIA ब्लॉक के नेता राष्ट्रगान गाते हुए प्रोटेस्ट मार्च शुरू कर दिया है। संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक ये मार्च निकाल गया है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों को लेकर ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

प्रोटेस्ट मार्च में पहुंचे राहुल गांधी

विपक्षी सांसदों के प्रोटेस्ट मार्च में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंच गए हैं। अब से कुछ ही देर में ये प्रदर्शन शुरू होने वाला है

About The Author