Fri. Dec 19th, 2025

जम्मू कश्मी में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना, सेना ने इलाके को घेरा, मुठभेड़ जारी

Jammu-Kashmir News

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दुल में दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानें पल पल के अपडेट्स…

 

भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। किश्तवाड़ के दुल इलाके में दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सेना के जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना के हवाले से एनकाउंटर की पुष्टि की है।

ऑपरेशन अखल है जारी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में ऑपरेशन अखल शनिवार को भी जारी रहा, आतंकियो के साथ हुई मुठभेड़ में शनिवार को सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल भी हो गए। ऑपरेशन अखल अबतक के सेना के सबसे लंबे आतंकवाद रोधी अभियान में से एक है। जंगल से घिरे अखल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अगस्त को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। ऑपरेशन अखल में अबतक दो आतंकी मारे गए हैं।

जारी है तलाशी अभियान

शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में 26 घरों की तलाशी ली थी और इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट उर्फ जहांगीर सरूरी का घर भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि भट के अलावा, छापेमारी में ज्यादातर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों और सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने वाले आतंकवादियों के घर शामिल थे।

About The Author