कॉमेडियन कपिल शर्मा को ऑडियो जारी कर दी धमकी, जानें कौन है लॉरेंस का खास हैरी बॉक्सर

बॉलीवुड अभिनेता व कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामले में एक ऑडियो सामने आया है। इसमें हैरी बॉक्सर नाम का एक शख्स कपिल शर्मा को धमकी दे रहा है। चलिए बताते हैं कि हैरी बॉक्सर कौन है।
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। इस मामले में कपिल शर्मा को हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर धमकी दी है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि हैरी बॉक्सर कौन है, क्योंकि इंडिया टीवी के पास हैरी बॉक्सर का डॉजियर है। इस डॉजियर के मुताबिक, हैरी बॉक्सर का असली नाम हरिचंद उर्फ हैरी बॉक्सर है। उसके पिता का नाम गिरधारी जाट है और वह राजस्थान के अलवर जिले के चितरपुरा गांव का रहने वाला है।
कौन है हैरी बॉक्सर?
अगर हैरी बॉक्सर के आपराधिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उसके ऊपर भारत में कई एफआईआर दर्ज हैं। साल 2024 में हैरी ने डंकी रूट के माध्यम से अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था। वर्तमान में वह संयुक्त राज्य अमेरिका में सक्रिय है और वहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि वह गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का बेहद करीबी है और दोनों के बीच लगातार बातचीत होती है, साथ ही दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस गैंग से गोल्डी बराड़ की दूरी होने के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हैरी बॉक्सर को अमेरिका में खड़ा किया है और बॉक्सर लगातार भारत में वसूली के कॉल कर रहा है। यानी लॉरेंस एंड कंपनी गैंग के उगाही का सारा काम हैरी बॉक्सर ही देख रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बॉलीवुड एक्टर और सुपरहिट कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग हुई है। बीते दिनों यहां एक खलिस्तानी आतंकी ने गोलियां बरसाईं थीं। अब गुरुवार को एक बार फिर से कनाडा में स्थित कपिल के कैफे पर गोलियां चली हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह यहां गोलियां चलाई गई हैं और गोलियों से 6 निशान खिड़कियों पर मिले हैं। बता दें कि ये बीते 1 महीने में ये दूसरी बार है जब कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में फायरिंग हुई है।