Thu. Oct 16th, 2025

स्वास्थ्य मंत्री 3 दिन के बस्तर दौरे पर, स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का पूछा हाल-चाल

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीन दिवसीय दौरे पर कोंडागांव जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में ईलाज करवाने पहुंचे मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा।

कुलजोत संधू-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीन दिवसीय दौरे पर बस्तर संभाग पहुंचे। वहां कोंडागांव बस्तर दंतेवाडा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे। वहीं कोंडागांव जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में इलाज करवाने पहुंचे मरीजों से उनका हालचाल पूछा।

मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर और सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधाऐं बेहतर करने की आवश्यकता है 100 से अधिक डॉक्टरों की एक माह पूर्व बस्तर संभाग में नियुक्ति की जा चुकी है। कुछ दिन पूर्व एम्बुलेंस के आभाव के चलते एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, इतना बड़ा विभाग है एम्बुलेंस देरी से पहुंचने पर एम्बुलेंस वालो के पैसे भी रोकते है और पैसे भी काटते है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में 300 एम्बुलेंस से बढाकर से 375 कर दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने गिनाई सुविधाएं
प्रदेश में अब 15 मेडिकल कॉलेज होंगे। प्रदेश में 8 नर्सिंग कॉलेज थे अब एक साथ 12 नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत किए हैं। पहले प्रदेश में एक फिजियोथैरेपी कॉलेज था अब 7 फिजियोथैरेपी कॉलेज हो जाएंगे। मेंटल हेल्थ की दिशा में 100 बिस्तर अस्पताल को 200 बिस्तर अस्पताल किया जाएगा। सरगुजा और बस्तर में मानसिक चिकित्सालय खुलेंगे।

About The Author