Thu. Sep 18th, 2025

CG Liquor Scam Case: चैतन्य बघेल को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

CG Liquor Scam Case: चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सीधे सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर गिरफ्तारी को लेकर कोई आपत्ति है, तो पहले हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दाखिल की जा सकती है।

 

CG Liquor Scam Case: रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले (CG Liquor Scam Case) में गिरफ्तार चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को 14 दिन की पिछली रिमांड समाप्त होने पर उन्हें ईडी (ED) की विशेष अदालत में पेश किया गया था।

7 दिनों के भीतर चार्जशीट पेश करने को कहा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से चैतन्य बघेल को दोबारा न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब केस की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी। कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिए हैं कि वह 7 दिनों के भीतर मामले में चालान (चार्जशीट) पेश करें।

मामले में पूछताछ जारी

गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार किया था। मामले में लगातार पूछताछ और दस्तावेजी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर पर जेल में थे।

About The Author