Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट, 10 ग्राम के लिए देने होंगे इतने रुपये

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली से लेकर चेन्नई तक गोल्ड और सिल्वर के दामों में कमी आई है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव क्या हैं.
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 28 जुलाई 2025 के दिन भी गोल्ड के दामों में कमी आई है. सोना सस्ता हुआ है. शनिवार की तुलना में सोमवार के दिन 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार को 24 कैरेट सोने का दाम 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. जो शनिवार को 1,00,470 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोना की कीमत 91,590 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,940 रुपये हो गई. वहीं, शनिवार को चांदी के दाम 1,17,900 रुपये प्रति किलो पर थे. जो आज यानी 28 जुलाई 2025 को 1,15,900 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं. चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है.
दिल्ली से चेन्नई तक गोल्ड-सिल्वर के दाम
सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जो शनिवार को 1,00,620 रुपये थी. मुंबई में सोना 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा थी. वहीं, इससे पहले 1,00,470 रुपये था. चेन्नई में सोने का दाम 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. सोने के साथ ही इन शहरों में चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. दिल्ली और मुंबई में चांदी 1,15,900 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि चेन्नई में यह 1,25,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
वायदा बाजार में भी गिरावट
वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने और चांदी के दामों का ट्रेंड थोड़ा अलग है. यहां पर गोल्ड और सिल्वर के रेट में तेजी देखने को मिल रही है. 5 अगस्त को एक्सपायर होने वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में आज 165 रुपये की तेजी देखी जा रही है. 5 अगस्त 2025 वाले कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड अभी 97984 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, अगर वायदा बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो उसमें गिरावट देखने को मिल रही है. 5 सितंबर 2025 को समाप्त हो रहे कॉन्ट्रैक्ट का सिल्वर अभी 337 रुपये की तेजी के साथ 113389 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.