Operation Sindoor Debate : ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बजाए विपक्ष ने किया हंगामा…

Operation Sindoor Debate : 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। हालांकि बाद में सीजफायर हो गया। इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप का कई बार श्रेय लेना भी भारत में मुद्दा बना है।
Operation Sindoor Debate : नई दिल्ली। संसद में आज से ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा शुरू होना है, लेकिन आपसी सहमति बनने के बाद भी विपक्ष हंगामा कर रहा है। नतीजन, सोमवार को 12 बजे से चर्चा शुरू होना था, लेकिन विपक्ष हंगामा करने लगा। इस कारण सदन की कार्रवाई 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कार्रवाई के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने इस पर विपक्षी सदस्यों को फटकार लगाई कि वे आपसी सहमति बनने के बाद भी चर्चा करने के बजाए हंगामा कर रहे हैं।
आज लोकसभा में चर्चा होगी, जिसके लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है। राज्यसभा में भी चर्चा के लिए इतना ही समय तय किया गया है, जहां मंगलवार को दोनों पक्षों के सदस्यों को बोलने का मौका दिया जाएगा।
- कांग्रेस की ओर से विभिन्न सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। वहीं खबर है कि शशि थरूर की ओर से कोई प्रस्ताव पार्टी को नहीं मिला है। सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर में प्रतिनिधि मंडल भेजे थे, जिनमें शशि थरूर प्रमुख रूप से शामिल थे।
- थरूर ने देश-विदेश में ऑपरेशन सिंदूर और मोदी सरकार की तारीफ की, जबकि कांग्रेस पार्टी का रुख बिल्कुल विपरीत रहा। इस कारण थरूर और पार्टी के रिश्तों में दरार आ गई। आशंका यह भी है कि थरूर चर्चा के दौरान सदन में ही न रहें।
- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा, जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।
- वहीं कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के इस बयान पर भी बहस छिड़ी है कि पहलगाम में हमला करने वाला कोई आतंकवाद पाकिस्तान से नहीं आया था। भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा, ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे। लेकिन जब ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और उनके आकाओं का सफाया कर दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर पर कौन-कौन बोलेगा
- सत्ता पक्ष: राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी, निशिकांत दुबे, श्रीकांत शिंदे, संजय झा और हरीश बालयोगी
- विपक्ष: राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले