Tue. Jul 29th, 2025

छत्तीसगढ़ में चाकू की ऑनलाइन बिक्री पर रोक, ई-कॉमर्स कंपनी नहीं दे रही डिलीवरी

रायपुर में ऑनलाइन चाकू मंगाकर उससे हत्या करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी देने वाले ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके बाद फ्लिपकार्ट ने छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन चाकूओं की बिक्री पर रोक लगा दिया है।

 

रायपुर : प्रदेश में ऑनलाइन चाकूओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद ई-कॉमर्स साइट पर भी छत्तीसगढ़ में चाकुओं की बिक्री बंद हो गई है। क्योंकि राजधानी में हो रही हत्या और चाकूबाजी में ऑनलाइन मंगवाए जा रहे धारदार हथियारों की भूमिका सामने आयी है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद अब फ्लिपकार्ट ने छत्तीसगढ़ राज्य में चाकू जैसे धारदार हथियारों की डिलीवरी पर रोक लगा दी है।

बता दें कि रायपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि अपराधी ई-कामर्स कंपनी के जरिये स्प्रिंग और डिजाइनर चाकू मंगाकर हत्या व हत्या के प्रयास जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने हाल ही में हत्या के मामले में फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों और संबंधित डिलीवरी एजेंसी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

अब मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे छात्र… शहडोल का मामला

एंटी क्राइम इंड साइबर यूनिट के एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि यह निर्णय अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम है। फ्लिपकार्ट द्वारा राज्य में ऐसे हथियारों की सप्लाई बंद करने से अपराधियों की पहुंच इन खतरनाक हथियारों तक सीमित होगी। पुलिस अन्य ई-कामर्स कंपनियों की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

हत्या के मामले में 6 कर्मचारी हुए थे गिरफ्तार

मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या हुई थी। आरोपितों ने ई-कामर्स कंपनी से चाकू आर्डर किया था। जो आनलाइन कुरियर के माध्यम से पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने ई-कामर्स और कुरियर कंपनी के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था।

About The Author