थाईलैंड-कंबोडिया के बीच जंग, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

थाईलैंड-कंबोडिया के बीच सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर भारतीय दूतावास ने अपने भारतीय नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है. जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.
थाईलैंड-कंबोडिया के बीच सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर भारतीय दूतावास ने अपने भारतीय नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है. जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है. भारतीय दूतावास ने एडवायजरी में सलाह दी है कि भारतीय नागरिक किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में भारतीय दूतावास नोम पेन्ह से 855 92881676 के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा cons.phnompenh@mea.gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
भारतीय दूतावास ने इससे पहले शुक्रवार को अपने नागरिकों को सतर्क रहने के साथ-साथ थाईलैंड के सात प्रांतों की यात्रा से बचने की सलाह दी है. थाईलैंड की यात्रा करने वालों यात्रियों को थाईलैंड की आधिकारिक वेबसाइटों जैसे कि टीएटी न्यूज़रूम से अपडेट जानकारी लेते रहने की सलाह दी गई है.
आज जंग का तीसरा दिन
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच आज जंग का तीसरा दिन है. दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के बजाय और बढ़ता जा रहा है. इस बीच थाईलैंड और आक्रामक होता नजर आ रहा है. कंबोडिया के खिलाफ थाईलैंड ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है. साथ ही थाईलैंड में मार्शल लॉ लग गया है. दो दिनों में करीब एक लाख लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए. इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र निकाय ने चर्चा के लिए एक इमरजेंसी बेठक भी तय की है.
थाईलैंड-कंबोडिया के बीच संघर्ष कितना पुराना?
थाइलैंड के मुताबिक यह विवाद तब शुरु हुआ जब कंबोडिया ने थाई सैनिकों की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात करने शुरु किए थे. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष करीब एक सदी पुराना है. 1953 तक फ्रांस पर कंबोडिया का कब्जा था, तब फ्रांस ने पहली बार जमीनी बॉर्डर का नक्शा बनाया था. उसी नक्शे का हवाला कंबोडिया ने अपने क्षेत्रीय दावों को लेकर दिया था, लेकिन थाईलैंड ने कंबोडिया के दावों को खारिज कर दिया था.