Survey 2025: PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, ट्रंप-मेलोनी को पछाड़ा

नरेंद्र मोदी जुलाई 2025 में एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता बन गए हैं। Morning Consult के सर्वे में उन्हें 75% लोगों का समर्थन मिला है। जानें किस नेता को कितनी रेटिंग मिली।
Most Popular Democratic Leader list: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर जियो पॉलिटिक्स में अपनी लोकप्रियता का परचम लहराया है। अमेरिका की प्रसिद्ध बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म Morning Consult की हाल ही में जारी ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता हैं। दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच हुए इस सर्वे में दुनियाभर के 20 से ज्यादा नेताओं को शामिल किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44% लोगों का सर्पोट मिला, लेकिन 50% लोग उनके विरोध में वोट किए। इसी तरह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला को सिर्फ 18% लोगों ने पसंद किया। इनके विरोध में 74% वोटिंग हुई।
ग्लोबल लीडर्स की टॉप रैंकिंग
Morning Consult के इस अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में 20 से अधिक लोकतांत्रिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल किए गए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नंबर-1 पर हैं। जबकि अन्य वैश्विक नेता पीछे छूट गए। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा-यह भारत की लोकतांत्रिक ताकत और पीएम मोदी के प्रति जनसमर्थन का प्रमाण है।
रैंक नेता देश अप्रूवल रेटिंग
नरेंद्र मोदी भारत 75%
ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया 59%
जेवियर मिलेई अर्जेंटीना 57%
मार्क कार्नी कनाडा 56%
एंथनी अल्बनीज़ ऑस्ट्रेलिया 54%
US-फ्रांस समेत अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की स्थिति
डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका): 44% लोगों का समर्थन, 50% लोग असंतुष्ट
इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस): 18% लोगों का समर्थन, 74% लोग असंतुष्ट
पेट्र फिआला (चेक रिपब्लिक) : 18% लोगों का समर्थन, 74% लोग असंतुष्ट
जॉर्जिया मेलोनी (इटली) : 40% लोगों का समर्थन, 54% लोग असंतुष्ट
लूला द सिल्वा (ब्राजील): 32% लोगों का समर्थन,, 60% लोग असंतुष्ट
किएर स्टार्मर (ब्रिटेन): 26% लोगों का समर्थन, 65% लोग असंतुष्ट
शिगेरु इशिबा (जापान): 20% लोगों का समर्थन, 66% लोग असंतुष्ट
क्या है Morning Consult?
Morning Consult एक अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस कंपनी है, जो दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता पर नियमित सर्वेक्षण करती रहती है। 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच हुए इसके इस सर्वे में हजारों लोगों से ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं दी है।
वैश्विक मंच पर सबसे भरोसेमंद नेता
बीजेपी IT सेल के प्रमुख मालवीय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 75% अप्रूवल रेटिंग दिखाती है कि वे न सिर्फ भारत, बल्कि वैश्विक मंच पर भी सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय नेता हैं। मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की स्थिति और छवि लगातार मजबूत हो रही है।