Sun. Jul 27th, 2025

क्या अंतरराष्ट्रीय दबाव में शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर? सपा सांसद के सवाल का सरकार ने दिया जवाब

Parliament Session

संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच, सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना जवाब दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया था. सरकार ने इस कार्रवाई को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब बताया और पाकिस्तान की कार्रवाइयों का कड़ा जवाब देने की बात कही.

संसद का मानसून सत्र चल रहा है. हालांकि ये सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा और विपक्ष के विरोध और नारेबाजी के कारण हर बार स्थगित करना पड़ा. इस सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवाब दिया गया है. इस जवाब में सरकार ने बताया कि क्यों ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की गई थी.

ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में सरकार ने जवाब दिया है. सपा सांसद की तरफ से पूछा गया प्रश्न कि क्या ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा अंतरराष्ट्रीय दबाव में की गई थी? सपा सांसद ने रामजी लाल सुमन ने पूछा था कि ऑपरेशन सिंदूर में अचानक युद्धविराम की घोषणा का सेना के मनोबल पर क्या प्रभाव पड़ा? क्योंकि हमारी सेनाएं महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर रही थीं, लेकिन अचानक युद्धविराम की घोषणा करना उनके मनोबल और देश की जनता की भावनाओं के विरुद्ध था.

सरकार ने जवाब दिया कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की तरफ से किए गए एक बर्बर सीमा पार आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त करना और भारत भेजे जाने की संभावना वाले आतंकवादियों को निष्क्रिय करना था.

पाकिस्तान को भारत ने दिया कड़ा जवाब

सरकार ने बताया कि भारत की कार्रवाई टारगेटिट और नपी-तुली थी. हालांकि, पाकिस्तान ने कुछ सैन्य ठिकानों के अलावा, भारतीय नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी. पाकिस्तान की इन उकसावे वाली और बढ़ा-चढ़ाकर की गई कार्रवाइयों का भारतीय सशस्त्र बलों ने कड़ा और निर्णायक जवाब दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान हुआ.

इसके बाद, 10 मई 2025 को, पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने अपने भारतीय समकक्ष से गोलीबारी और सैन्य गतिविधियों को रोकने का अनुरोध किया, जिस पर उसी दिन बाद में सहमति बन गई थी. इसके बाद ही सीजफायर का ऐलान किया गया.

पहलगाम हमले के बाद बड़ा था दोनों देशों के बीच तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए थे और कार्रवाई की बात कही थी. इसी के तहत भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.

About The Author