UP में लू और गर्मी से 500 से ज्यादा लोगो की मौत, विशेषज्ञों ने लापरवाही न बरतने की दी सलाह

UP

UP के गोरखपुर जिले में लू और उमस भरी गर्मी के चलते पिछले 10 दिनों में करीब 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम और जांच न हो पाने से मौत की वजह स्पष्ट कर पाना मुश्किल है, मगर ये अंदाज लगया जा रहा है की लू और उमस भरी गर्मी के कारण ही यह मौते हुई है। अब तक की जांच के बाद डॉक्टरों का मानना है कि धूप में थोड़ा सा चलने पर ही लोग हांफने लग रहे हैं और घबराहट भी महसूस कर रहे हैं। शरीर में पानी कमी (डिहाइड्रेशन) से दिल की नसें (वेसल्स) सिकुड़ रही हैं। इसकी वजह से हार्ट-अटैक के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

लापरवाही जरा भी न बरतें लोग
चिंता की बात यह भी है कि हार्ट अटैक के दौरान क्लाट (खून का थक्का) बड़े होना मौत की वजह बन रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग लापरवाही जरा भी न बरतें, क्योंकि इस बार की गर्मी पिछले कुछ वर्षों की तुलना में शरीर पर ज्यादा असर डाल रही है।

500 से अधिक दाह संस्कार –
इस समय सामान्य दिनों की तुलना में मौत की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिले के तीन घाटों पर 10 दिनों के अंदर 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। दाह संस्कार होने के बाद यह आंकड़ा सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। आंकड़ों की बात करें तो गोला के सरयू घाट पर 10 दिनों के अंदर 218 लोगों का दाह संस्कार हुआ है। इसके अलावा बड़हलगंज में 211 और राप्ती नदी के राजघाट पर 60 शव का दाह संस्कार हुआ है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews