कल से संसद का मानसून सत्र, कांग्रेस बोली- पहलगाम से लेकर SIR तक पर जवाब दें पीएम मोदी

मानसून सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी नेताओं ने बताया कि वह किन मुद्दों को उठाकर सदन में सरकार को घेरेंगे. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार का मुखिया होने के नाते पीएम सदन में उठे सभी सवालों के जवाब देंगे.
लोकसभा का मानसूत्र सत्र सोमवार को शुरू होने जा रहा है. इसी को लेकर विपक्षी दल के सभी नेताओं ने सदन में उठाए जाने वाले सवालों की लिस्ट बना ली है. इसी बीच कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा वह सरकार की पहलगाम सुरक्षा चूक, भारत को लेकर ट्रंप के दावे, चुनाव आयोग संबंधी कई अहम मुद्दे सदन में उठाएंगे.
बता दें कि मानसून सत्र प्रारंभ होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. यह बैठक बुलाने का प्रमुख उद्देश्य संसद की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाना है. बैठक से पहले कई नेताओं ने मीडिया के सामने उनके द्वारा उठाए जाने वाले सवालों पर चर्चा की.
‘पीएम मोदी सदन में दें जवाब’
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों के महत्वपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद संसद का सत्र शुरू हो रहा है. हमें उम्मीद है पीएम मोदी सदन में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जैसा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बताया कि पहलगाम हमला सुरक्षा चूक थी, तो सरकार को अपनी चूक पर बात रखनी होगी. गोगोई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय हमने अपनी सेना को समर्थन दिया, यह जरूरी है कि संसद में हम सेना के साथ एकजुट रहें.
ट्रंप और चुनाव आयोग पर भी उठाएंगे सवाल
गोगोई ने कहा जो बयान अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर बार-बार आ रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने करवाया, वह भारत की गरिमा और सेना के शौर्य पर सवाल उठाता है. चुनाव आयोग को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार हर नागरिक होता है, आज चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से ठीक से बात करने में भी हिचकिचा रहे हैं. चुनाव आयोग की तरफ से किसी भी पार्टी को कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया रहा है. इसके अलावा चीन को लेकर रक्षा और विदेश नीति पर भी चर्चा हो.
गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद की पीएम सरकार का मुखिया होने के नाते इन सभी सवालों पर स्पष्टीकरण देंगे. उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक चर्चा की उम्मीद करते हैं.
देखें वीडियो:
संजय सिंह ने भी सदन में उठने वाले मुद्दों पर की बात
आप सांसद संजय सिंह ने भी सर्वदलीय बैठक से पहले बताया की वह सदन में किन-किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगे. उन्होंने कहा कि जो मुद्दा हम बाहर उठाते हैं वहीं सदन में भी उठाएंगे. सांसद ने बताया कि वह भारत को लेकर ट्रंप के बेबुनियादी दावे, दिल्ली और यूपी में सरकारी स्कूली बंद होना, बिहार चुनाव में एसआईआर जैसे कई प्रमुख मुद्दों को सदन में उठाएंगे और सरकार से इन सवालों के जवाब मांगेंगे.