Sun. Jul 20th, 2025

मॉनसून सत्र से पहले विपक्ष में मतभेद, I.N.D.I.A से अलग हुई AAP

हालही में हुई इंडी गठबंधन की मीटिंग में भी आम आदमी पार्टी शामिल नहीं हुई। इस मामले में आप नेता संजय सिंह का बयान भी सामने आया। संजय सिंह ने कहा

 

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष, सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है लेकिन उसके पहले ही विपक्ष का मतभेद खुलकर सामने आ गया है। आम आदमी पार्टी, इंडी गठबंधन से अलग हो गई है। वहीं सीपीएम के बारे में राहुल गांधी के बयान से वामपंथी दल नाराज हैं।

आप नेता संजय सिंह का सामने आया बयान

आप नेता संजय सिंह का कहना है कि चुनाव के बाद गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है, इसलिए इस गठबंधन में रहने का कोई मतलब नहीं है।

इससे पहले इंडी गठबंधन की मीटिंग में भी आम आदमी पार्टी शामिल नहीं हुई। आप नेता संजय सिंह ने मीटिंग में शामिल नहीं होने पर कहा कि वो इंडिया गठबंधन में नहीं हैं। गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था। उसके बाद गठबंधन की कोई मीटिंग नहीं हुई और राहुल गांधी ने गठबंधन को एकजुट करने की कोई कोशिश नहीं की।

CPM के बारे में राहुल के किस बयान से वामपंथी दल नाराज?

केरल के कोट्टायम में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, “मैं RSS और कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दोनों से वैचारिक लड़ाई लड़ता हूं। मेरी शिकायत है कि इन दोनों में लोगों के लिए भावनाएं नहीं हैं। चाहे जितनी भी बड़ी-बड़ी बातें कर लो अगर आप लोगों के लिए महसूस नहीं कर सकते, उन्हें गले नहीं लगा सकते तो आप नेता नहीं बन सकते।”

राहुल के इसी बयान से वामपंथी दल नाराज हैं। दरअसल राहुल ने RSS और CPM को एक सा बता दिया, जिसके बाद इस मुद्दे ने आग पकड़ ली।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP को घेरा

आम आदमी पार्टी के बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पलटवार करते हुए AAP को बीजेपी की बी टीम बता दिया।

कब से शुरू हो रहा संसद का मॉनसून सत्र?

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। विपक्ष के तेवर को देखते हुए संसद सत्र में जोरदार हंगामा होने की आशंका है।

20 जुलाई को सर्वदलीय बैठक भी हुई

सरकार ने संसद सत्र से पहले 20 जुलाई को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई। इस बैठक में सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई सीनियर मंत्री शामिल हुए।

वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के गौरव गोगोई, प्रमोद तिवारी और जयराम रमेश शामिल हुए। इसके अलावा एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले समेत विपक्ष के कई सीनियर सांसद भी बैठक में मौजूद दिखे। विपक्ष पहले से ही ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर काफी आक्रामक है। इसका असर संसद में देखने को मिल सकता है।

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप जिस तरह के बयान दे रहे हैं उसे देखते हुए पीएम मोदी संसद में बयान दें।

सर्वदलीय बैठक से पहले आप सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया। संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार भारत का अपमान कर रहे हैं। वो बार बार कह रहे हैं कि ट्रेड डील के नाम पर उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाई। अब वो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 जेट गिराए जाने का दावा कर रहे हैं। पीएम मोदी इस मुद्दे पर संसद में बयान दें।

About The Author