Monsoon Session 2025: कल से शुरू होगा मानसून सत्र, संजय सिंह AAP की तरफ से उठाएंगे ये मुद्दे

Monsoon Session 2025 की शुरुआत 21 जुलाई से होने जा रही है। आज केंद्र सरकार ने संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लेकिन, विपक्ष के तेवर कड़े हैं।
Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार की ओर से आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि संसद में उठाए जाने वाले मुद्दे तैयार हो चुके हैं। सर्वदलीय बैठक में भी इन मुद्दों को उठाने वाले हैं। उन्होंने पीएम मोदी से इन मुद्दों पर जवाब देने के लिए संसद में मौजूद रहने की मांग की है।
मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर पर किए गए दावे, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में एसआईआर जैसे अहम मुद्दे हैं, जो संसद के भीतर उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहला सवाल देश की सुरक्षा से जुड़ा है। जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार दोहरा रहे हैं कि उन्होंने व्यापार समझौते के नाम पर युद्धविराम कराया है, उस पर भारत सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वयं आकर इस पर बयान देना चाहिए।
संजय सिंह ने आगे कहा कि वे 5 विमानों को भी गिराए जाने की बात बोल रहे हैं, जो कि उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं संसद के भीतर यह मुद्दा उठाउंगा। साथ ही, आज की सर्वदलीय बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाऊंगा।
बुलडोजर का मुद्दा भी उठाया जाएगा
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। यह मुद्दा भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गारंटी कार्ड देने के बाद यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोग जो छोटी दुकानें और ठेले लगाकर अपना जीवन बिताते हैं, उन्हें उजाड़ दिया गया है। संजय सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही दिल्ली के भी प्रमुख मुद्दों को उठाएंगे।