Sun. Jul 20th, 2025

CG ka Mausam: कई स्थानों पर हो सकती हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

weather cg

Chhattisgarh Weather Update: इन दिनों प्रदेश में मानसून का असर लगातार बना हुआ है। प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

 

CG ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानूसन (Monsoon in Chhattisgarh) पूरी तरह से सक्रिय है। उत्तरी जिलों में लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है, वहीं मध्य इलाक में पिछले कुछ दिनों में हलकी बारिश हुई है। इससे एक बार फिर मौसम में थोड़ी गर्मी बढ़ी है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने संभावना जतायी है कि प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। बिलासपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और उमस से कुछ राहत मिलेगी।

राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में शनिवार को मौसम सामान्य बना रह सकता है। जहां शहर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रह सकता है। साथ ही मौसम विभाग की ओर से राजधानी में हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार,शनिवार 19 जुलाई को भी आसमान आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहेगा और एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

न्यायधानी का हाल

वहीं बिलासपुर शहर में शुक्रवार, 18 जुलाई को सुबह से ही घने बादलों की मौजूदगी रही। दोपहर में शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे मौसम सुहावना हो गया। शाम 5:30 बजे तक यहां 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो अगले 24 घंटे में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए कमजोर हो सकता है। साथ ही मानसून द्रोणिका राजस्थान से होते हुए डाल्टनगंज और फिर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

इन दोनों प्रणालियों के प्रभाव से पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। बिलासपुर समेत प्रदेश के सभी संभागों में बादल छाए हुए हैं और वर्षा की स्थिति बनी हुई है।

स्वास्थ्य सलाह

बारिश और नमी वाले इस मौसम में वायरल संक्रमण, सर्दी-खांसी, गले में खराश और बुखार की समस्याएं तेजी से फैल सकती हैं। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गीले कपड़ों में ज्यादा देर तक रहने से बचें और भीगने पर तुरंत कपड़े बदलें। पीने का पानी उबालकर पिएं या फिल्टर का उपयोग करें। सड़क किनारे के खुले भोजन से परहेज करें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें ताकि मौसमी वायरस से बचाव हो सके।

About The Author