Sun. Jul 13th, 2025

Train cancelled: रेल लाइन पर लैंडस्लाइड का डर, 14 जुलाई तक इस रूट की कई ट्रेनें रद्द

Train Cancelled:

Train cancelled: लगातार बारिश के कारण जरती और मलिगुड़ा स्टेशनों के बीच 2 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड के बाद अब दोबारा खतरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 14 जुलाई तक इस रूट पर सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

Train cancelled: कोरापुट-किरंदूल रेल लाइन पर एक बार फिर लैंडस्लाइड का खतरा मंडरा रहा है। लगातार बारिश के कारण जरती और मलिगुड़ा स्टेशनों के बीच 2 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड के बाद अब दोबारा खतरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 14 जुलाई तक इस रूट पर सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। हालांकि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने किरंदूल से कोरापुट तक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन प्रभावित क्षेत्र में यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन सुविधा प्रदान कर रही है।

कई ट्रेनें रद्द

2 जुलाई 2025 को कोरापुट-किरंदूल रेल लाइन पर जरती और मलिगुड़ा स्टेशनों के बीच भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर लैंडस्लाइड हुआ था, जिसके चलते जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस और किरंदूल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटों के भीतर मलबा हटा लिया था और 4 जुलाई को सेवाएं बहाल कर दी थीं। हालांकि, लगातार बारिश के कारण इस क्षेत्र में फिर से लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते रेलवे ने एहतियातन सभी ट्रेन सेवाएं 14 जुलाई तक रद्द कर दी हैं।

About The Author