Sun. Jul 13th, 2025

बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार देगी तोहफा

बिहार में नीतीश सरकार चुनावी साल में परिवारों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 100 यूनिट तक हर परिवार को मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई गई है. अब इस योजना पर कैबिनेट की बैठक में अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है. चुनाव के साल में नीतीश सरकार के इस दांव को काफी अहम माना जा रहा है.

बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उनके इस ऐलान के बाद से ही चुनावी हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है. वहीं, चुनाव को अपने हित में करने के लिए अहम दांव खेला है.

बिहार सरकार राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देगी, 100 यूनिट तक हर परिवार को मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई गई है. ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है. कैबिनेट में बहुत जल्द इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा.

नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान

चुनावी साल में बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार बड़ी राहत देगी. लाखों उपभोक्ताओं को सीधा इससे फायदा होगा. 100 यूनिट फ्री बिजली से सीधे ही परिवारों को मदद मिलेगी और उनके बिजली बिल में उनको राहत होगी. नीतीश सरकार का यह फैसला सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर असर डालेगा और उन्हें हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत करने का मौका देगा.

हालांकि, अब सभी की निगाहें कैबिनेट बैठक पर टिकी हुई हैं, इसी बैठक में इस योजना को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहता है, तो जल्द ही बिहार के लाखों परिवारों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी.

चुनाव से पहले सरकार का अहम दांव

बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम-खम लगा रही है. अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए सभी पार्टियां जुटी हुई है. इसी बीच नीतीश सरकार के इस दांव को चुनाव के चलते भी अहम माना जा रहा है. जहां वो सीधे तौर पर परिवारों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष भी इस योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने की तैयारी में है.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

इस योजना के साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से बिजली के बिल से राहत देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पहले से ही चलाई जा रही है. इस योजना का फाएदा लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. साथ ही, एक घर होना चाहिए, जिसकी छत पर पैनल लग सकें. साथ ही उसके पास बिजली कनेक्शन हो और पैनलों के लिए पहले से कोई सब्सिडी न मिल रही हो.

About The Author