छत्तीसगढ़ में तीसरी बार बिजली का झटका! भूपेश बघेल का हमला

Chhattisgarh Electricity rates : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बिजली की दरों में 1.8% की वृद्धि हुई है, जिससे आम जनता पर सीधा आर्थिक बोझ पड़ा है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे तीसरा बिजली का झटका बताते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और किसानों के बजाय उद्योगपतियों की चिंता कर रही है. बघेल ने चेताया कि इस फैसले से घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर कृषि और लघु उद्योग तक प्रभावित होंगे. उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में जोरशोर से उठाने की चेतावनी भी दी. बिजली नियामक आयोग ने बताया कि बढ़ी दरें 1 जुलाई से लागू हैं और यह संशोधन लागत और मेंटेनेंस के मद्देनजर जरूरी था. हालांकि विपक्ष इसे जनविरोधी कदम बता रहा है.
Chhattisgarh Electricity rates : रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है और इस बार 1.8% की वृद्धि ने विपक्ष को सरकार पर हमले का नया मौका दे दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को इस फैसले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है जब भाजपा सरकार ने जनता को बिजली के नाम पर झटका दिया है. भूपेश बघेल ने कहा, “महंगाई पहले से ही चरम पर है. किसान खाद-बीज के लिए परेशान हैं, स्कूल बंद हो रहे हैं और नौकरियों की हालत खराब है, फिर भी सरकार आम जनता की नहीं, मुनाफाखोरों की चिंता कर रही है.”
उन्होंने यह भी कहा कि बिजली केवल घरेलू जरूरत नहीं है, बल्कि यह कृषि और छोटे व्यापार की रीढ़ है. दरों में बढ़ोतरी से सीधे तौर पर राज्य की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. बघेल ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी और उद्योगपति समर्थक नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं हो रही हैं. जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा.” उन्होंने इस फैसले को वापस लेने की मांग की और कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएगी.