CG Bijli Bill Rate: बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, 400 यूनिट पर बढ़े दाम

CG Bijli Bill Rate: विद्युत नियामक आयोग के अनुसार नया टैरिफ रेट 1 जुलाई से लागू किया जा रहा है। भले ही नई दरों की घोषणा 11 जुलाई को की गईं हो।
CG Bijli Bill Rate: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 11 जुलाई को नया टैरिफ रेट जारी कर दिया, जिसके अनुसार सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें बढ़ा दी गईं हैं।
घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें 10-20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गईं हैं। वहीं, गैर घरेलू उपभोक्ताओं को औसत 25 पैसे प्रति यूनिट का झटका दिया गया है। इसके अलावा कृषि पम्पों के उपभोक्ताओं के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली दरें बढ़ाई गईं हैं। विद्युत नियामक आयोग के अनुसार नया टैरिफ रेट 1 जुलाई से लागू किया जा रहा है। भले ही नई दरों की घोषणा 11 जुलाई को की गईं हो।
CG Bijli Bill Rate: कंपनी को 4947 करोड़ का घाटा
सीएसपीडीसीएल ने नियामक आयोग को 4947.41 करोड़ का घाटा दिखाया है, जिसके अनुसार करीब 15-20 फीसदी वृद्धि की सिफारिश की थी। लेकिन आयोग ने जन सुनवाई के बाद 523.43 करोड़ का घाटा मान्य किया और 1.89 फीसदी की ही वृद्धि की गई है।
गत वर्ष 8.35 फीसदी बढ़ोतरी
CG Bijli Bill Rate: गत वर्ष सीएसपीडीसीएल ने नियामक आयोग को करीब 4500 करोड़ के नुकसान दिखाया था। आयोग ने एक जून को सभी कैटेगरी की बिजली दरों में 8.35 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया था। इससे अब घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना पड़ेगा।
हेमंत वर्मा, चेयरमैन, विद्युत नियामक आयोग: विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ रेट तय कर दिया है। सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में औसत 13 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की गई है। नया टैरिफ 1 जुलाई से मान्य होगा।