केरल में CM पद के लिए थरूर पहली पसंद! कांग्रेस नेता ने कहा- ‘पहले तय करें किस पार्टी से हैं?’

शशि थरूर ने हाल ही एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें बताया गया कि केरल के सीएम पद के तौर पर वह सबसे उपयुक्त हैं। हालांकि कांग्रेस के ही नेता ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह ये तय कर लें कि किस पार्टी से हैं।
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक रिपोर्ट साझा की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक शशि थरूर केरल में सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि उनके द्वारा यह पोस्ट शेयर किए जाने के बाद अब कांग्रेस के ही नेता के मुरलीधरन ने थरूर पर निशाना साधा है। एक बयान में मुरलीधरन ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले उन्हें यह तय करना चाहिए कि वह किस पार्टी से हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे में कोई आगे चले, सीएम यूडीएफ से होगा।
सर्वे रिपोर्ट में क्या था?
दरअसल, कथित तौर पर एक निजी एजेंसी ने सर्वेक्षण किया था, जिसमें पाया गया कि 28.3 प्रतिशत लोग शशि थरूर को राज्य के सीएम के तौर पर उपयुक्त मानते हैं। शशि थरूर ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस सर्वे की एक रिपोर्ट को शेयर किया था। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से हाथ जोड़ने वाला एक इमोजी बनाया था। बता दें कि केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। माकपा के वरिष्ठ नेता पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली दूसरी एलडीएफ सरकार का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले शशि थरूर की इस पोस्ट से हंगामा मच गया है।
कांग्रेस ने थरूर को लेकर क्या कहा?
वहीं शशि थरूर के द्वारा सर्वे साझा किए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने उन पर निशाना साधा। मुरलीधरन ने कहा, “उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि वह किस पार्टी से हैं।” मुरलीधरन ने गुरुवार को थरूर की पोस्ट पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “भले ही सर्वेक्षण में कोई और आगे चल रहा हो, अगर 2026 के विधानसभा चुनावों में यूडीएफ सत्ता में आती है, तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा।” उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य चुनाव जीतना है। हमें इस तरह के अनावश्यक विवादों में कोई दिलचस्पी नहीं है।” मुरलीधरन ने कहा कि कांग्रेस की केरल इकाई में कई वरिष्ठ नेता हैं जिन पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जाएगा, चाहे कोई भी सर्वेक्षण कुछ भी कहे। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास नियमों का एक ढांचा है जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।