Sat. Jul 12th, 2025

भूकंप के झटके से कांपी भारत के इस राज्य की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

Maharashtra Earthquake:

भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत के असम में आज भूकंप आया, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर थी।

 

भारत के असम राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने यह जानकारी दी। इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप मंगलवार सुबह 9:22 बजे पर आया, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र 26.51°N अक्षांश और 93.15°E देशांतर पर स्थित था।

अंडमान सागर में भूकंप

सोमवार को अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। रविवार को भी इसी क्षेत्र में समान तीव्रता और गहराई का एक और भूकंप दर्ज किया गया था।

जम्मू-कश्मीर में 3.6 तीव्रता का भूकंप

कुछ दिनों पहले शाम जम्मू-कश्मीर में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। भूकंप शाम 7 बजकर 36 मिनट पर आया और इसकी गहराई 9 किलोमीटर दर्ज की गई थी।

कैसे महसूस होते हैं भूकंप के झटके?

भूकंप धरती की सतह पर अचानक होने वाला एक कंपन है, जो धरती के अंदर स्थित टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण से होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत क्रस्ट कई बड़े-बड़े टुकड़ों में बंटी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं।

ये प्लेट्स लगातार धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, फिसलती हैं या एक-दूसरे के नीचे-ऊपर जाती हैं, तो इनके किनारों पर बहुत ज्यादा तनाव जमा हो जाता है। एक समय ऐसा आता है जब यह तनाव सहन नहीं हो पाता और वह अचानक एक झटके के रूप में बाहर निकलता है। इसी झटके से धरती हिलती है और भूकंप महसूस किए जाते हैं।

About The Author