Sat. Jul 12th, 2025

भाषा विवाद के बीच MNS ने शुरू किया प्रदर्शन, मीरा रोड से पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

मुंबई के मीरा रोड इलाके में MNS के प्रोटेस्ट को लेकर पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। बता दें कि मीरा रोड पर MNS कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी।

 

हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद पर अभी-अभी मुंबई से बड़ी खबर आई है। मुंबई के मीरा रोड इलाके में MNS के प्रोटेस्ट को लेकर बड़ा बवाल हुआ है। पुलिस ने MNS के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। बता दें कि मीरा रोड पर MNS कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कई MNS कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। MNS ने आज मीरा रोड इलाके में मराठी स्वाभिमान मोर्चा निकालने का ऐलान किया है, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है। पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद कुछ लोग छोटे-छोटे समूह में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।

प्रदर्शन की अनुमति देने से नहीं किया इनकार

वहीं भाषा विवाद को लेकर मीरा रोड के व्यापारियों के खिलाफ MNS के जवाबी विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह कहना गलत होगा कि हमने मीरा रोड पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। मैंने कमिश्नर से बात की है, जिन्होंने मुझे बताया कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार नहीं किया है। उन्होंने एक बैठक की अनुमति मांगी थी। हम उन्हें वह अनुमति दे रहे थे, लेकिन वे उस मार्ग पर विरोध मार्च निकालना चाहते थे, जहां ऐसा करना संभव नहीं था। हमने उनसे वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं हुए। यह कहना गलत होगा कि उन्हें अनुमति नहीं दी गई।”

About The Author