Tue. Jul 22nd, 2025

IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का बजा डंका, अब तक की सबसे बड़ी जीत

IND vs ENG 2nd Test: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 271 रन पर सिमट गई और भारत ने 336 रन से मैच जीत लिया। आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट और मैच में कुल 10 विकेट लिए। इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। तीसर मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

IND vs ENG 2nd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर विदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले विदेश में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत 317 रन की थी, जिसे उसने 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी।

वहीं इंग्लैंड पर मिली विजय ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में भारत की चौथी बड़ी जीत है। इंग्लैंड की यह भारत से मिली दूसरी सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड को भारत से सबसे बड़ी हार 2024 में राजकोट में 434 रनों से मिली थी।

बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें उसे अंतिम पारी में 500 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करना था। अहम बात यह है कि इन तीन में से दो हार उसे भारत के खिलाफ मिली है।

शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत को पहली जीत भी दिलाई। भारतीय टीम 58 वर्षों में आठ बार इस मैदान पर जीत से महरूम रही थी। वहीं कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की यह पहली टेस्ट जीत है।

विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत

336 रन vs इंग्लैंड (बर्मिंघम, 2025)
318 रन vs वेस्टइंडीज (नॉर्थ साउंड, 2019)
304 रन vs श्रीलंका (गॉले, 2017)
295 रन vs ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 2024)
279 रन vs इंग्लैंड (लीड्स, 1986)
278 रन vs श्रीलंका (कोलंबो, 2015)

About The Author