अर्जेंटीना में ‘मोदी-मोदी’… प्रधानमंत्री के स्वागत में गूंजे जयकारे

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (5 जुलाई) को अर्जेंटीना पहुंचे। PM मोदी का भव्य स्वागत हुआ। ब्यूनस आयर्स के होटल में भारत माता की जय, जय श्री राम और ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजे। PM मोदी ने छोटे बच्चे को गोद में उठाकर खिलाया। महिलाओं ने PM के स्वागत में नृत्य किया।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद PM मोदी शनिवार (5 जुलाई) को अर्जेंटीना पहुंचे। PM मोदी का भव्य स्वागत हुआ। ब्यूनस आयर्स के होटल में भारत माता की जय, जय श्री राम और ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजे। PM मोदी ने छोटे बच्चे को गोद में उठाकर खिलाया। महिलाओं ने PM के स्वागत में नृत्य किया। भारतीय मूल के अखिलेश वर्मा ने कहा-पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम उन्हें अर्जेंटीना में देखकर खुश हैं।
अर्जेंटीना राष्ट्रपति से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई से मुलाकात करेंगे। भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में भाग लेंगे और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से अहम बातचीत होगी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। भारत और अर्जेंटीना के बीच कई क्षेत्रों जैसे रक्षा, कृषि, ऊर्जा, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश से जुड़े मुद्दों पर समझौते हो सकते हैं। साथ ही, लिथियम आपूर्ति पर भी एक महत्वपूर्ण सहमति बन सकती है।
प्रधानमंत्री का कल का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय अर्जेंटीना प्रवास पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका अर्जेंटीना का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 2018 में G20 सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। रविवार, 6 जुलाई को वे अर्जेंटीना के विदेश मंत्री, व्यापार मंत्री और ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करेंगे। चर्चा के प्रमुख बिंदु लिथियम और तरल प्राकृतिक गैस (LNG) की आपूर्ति रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ब्राजील की यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
मुझे बहुत खुशी है
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रस्तुति देने वाली कलाकार ज़िनिया ने कहा, “हम इन भारतीय नृत्य शैलियों को प्रस्तुत करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे। मुझे वाकई खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी प्रस्तुति बहुत ध्यान से देखी और हमें बधाई भी दी।