Telangana medicine factory blast: विस्फोट से मृतकों की संख्या हुई 34, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
Telangana medicine factory blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा मजदूर घायल, पीएम ने राहत की घोषणा की।
Telangana medicine factory blast: संगारेड्डी (तेलंगाना)। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। अब तक 31 शव फैक्ट्री परिसर से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। घटना में 30 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
इस दर्दनाक हादसे की मृतकों की पुष्टि संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक (SP) परितोष पंकज ने की है। उन्होंने बताया कि 30 जून को पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री के रिएक्टर यूनिट में सुबह 8:15 से 9:30 बजे के बीच विस्फोट हुआ था। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन इन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।
विस्फोट से 100 मीटर दूर गिरे मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि मजदूर कई मीटर दूर जा गिरे। रिएक्टर यूनिट पूरी तरह से नष्ट हो गई है। एक कर्मचारी ने बताया कि मोबाइल फोन शिफ्ट शुरू होने पर जमा करवा लिए जाते हैं, जिससे अंदर मौजूद लोगों से संपर्क संभव नहीं था। एक महिला ने बताया कि हादसे के वक्त बेटा, दामाद, जेठ और देवर सहित परिवार के 4 सदस्य फैक्ट्री में मौजूद थे।
फैक्ट्री और कंपनी का प्रोफाइल
सिगाची इंडस्ट्रीज भारत की जानी-मानी फार्मा सामग्री बनाने वाली कंपनी है, जो 1989 से माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) तैयार कर रही है। यह दवा और कॉस्मेटिक उद्योग में उपयोग होने वाला गंध और स्वादहीन सफेद पाउडर होता है।
शेयर बाजार में गिरावट
सिगाची इंडस्ट्रीज की भारत में 5 यूनिट हैं। इसके उत्पाद 65 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं। धमाके के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयरों में 9.89% की गिरावट दर्ज की गई। शेयर कीमत घटकर ₹49.72 प्रति शेयर पर आ गई।
प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण हादसे पर दुख जताते हुए PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से सहायता की घोषणा की है। पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए के आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
जांच और कार्रवाई के आदेश
हादसे के कारणों की जांच शुरू हो चुकी है। रिएक्टर यूनिट में गैस लीक या ओवरहीटिंग को संभावित कारण माना जा रहा है। फैक्ट्री मैनेजमेंट और सुरक्षा उपायों में लापरवाही की आशंका पर फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। तेलंगाना के मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने कहा, कंपनी प्रबंधन से अनुग्रह राशि के लिए भी कहा गया है।राज्य सरकार अपने स्तर पर मदद कर ही रही है। लेकिन पीड़ित परिवारों के देखभाल की जिम्मेदारी कंपनी की है
औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी
संगारेड्डी का यह ब्लास्ट तेलंगाना के इतिहास में सबसे दर्दनाक औद्योगिक हादसों में से एक बन गया है। इस हादसे ने न केवल मजदूरों के परिवारों को तबाह किया, बल्कि औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस पर कितनी कड़ी कार्रवाई करते हैं।

