Tue. Jul 1st, 2025

टोक्यो से दिल्ली आ रही थी Air India की फ्लाइट, डायवर्ट की गई कोलकाता

Air India Flight

जापान की राजधानी टोक्यो से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है।

नई दिल्ली: एयर इंडिया के एक विमान को दिल्ली की जगह कोलकाता एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। ये विमान टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट से दिल्ली आ रहा था। इस बीच एयर इंडिया की फ्लाइट को केबिन में “लगातार गर्म तापमान” के कारण कोलकाता डायवर्ट किया गया। हालांकि एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित उतर गया है। एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि हमारे यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

गर्म तापमान की वजह से किया डायवर्ट

एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा, “29 जून को हनेडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI357 को केबिन में लगातार गर्म तापमान के कारण एहतियातन कोलकाता डायवर्ट किया गया।” एयर इंडिया ने कहा कि विमान की अभी जांच की जा रही है। उसने कहा कि कोलकाता में उसकी ग्राउंड टीमें यात्रियों को इस अप्रत्याशित डायवर्जन से होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही हैं।

मुंबई में वापस लौटाई गई फ्लाइट

एक अन्य मामले में मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को केबिन में जलने की गंध आने के बाद वापस लौटना पड़ा। यह घटना 27 जून को फ्लाइट AI639 में हुई। विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा और यात्रियों को दूसरे विमान में ले जाया गया। प्रवक्ता ने कहा, “सुरक्षा के लिए एहतियाती वापसी की गई। हमारे ग्राउंड सहकर्मियों ने व्यवधान को कम करने के लिए यात्रियों की सहायता की।” एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “शुक्रवार, 27 जून, 2025 को मुंबई से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली AI639 की उड़ान के चालक दल ने केबिन में जलने की गंध के कारण एहतियाती हवाई वापसी की।”

एयर इंडिया के प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “हमारे एक विमान पर एक गैर-विशिष्ट सुरक्षा चेतावनी का पता चला था। मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं को विधिवत रूप से पूरा किया गया, और विमान को अगली उड़ान के लिए मंजूरी दे दी गई है। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।”

About The Author