CG Police Transfer: रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! 77 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

CG Police Transfer List: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 77 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।
CG Police Transfer List: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 77 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस लिस्ट में 15 सब इंस्पेक्टर (SI) और 62 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के नाम शामिल हैं।
बता दें कि ट्रांसफर में शामिल कई अधिकारी पिछले कई सालों से एक ही थाने में जमे हुए थे और अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फील्ड में तैनात अधिकारियों के बीच पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था। इस प्रक्रिया से जहां नए अधिकारियों को फील्ड का अनुभव मिलेगा, वहीं पुराने अधिकारियों को नई जगह पर कार्य करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
देखे List


