Tue. Jul 1st, 2025

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद निराश हुए शुभमन गिल

Shubman Gill Statement: शुभमन गिल ने लीड्स टेस्‍ट पांच विकेट से हारने के बाद कहा कि हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया। हमारे आखिरी 6 विकेट केवल 20-25 रन ही बना पाए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं होता।

Shubman Gill Statement: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम इंडिया 371 रन के विशाल लक्ष्‍य का भी बचाव नहीं कर पाई और इंग्‍लैंड की टीम ने अपना दूसरा सबसे बड़ा रन चेज करते हुए इतिहास रच दिया। बेहद उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में भारत की हार के बाद कप्‍तान शुभमन गिल के चेहरे पर निराशा के भाव साफ नजर आ रहे थे। मैच के बाद उन्‍होंने बताया कि आखिर उनसे कहां गलती हुई और हार के जिम्‍मेदार कौन से खिलाड़ी रहे और इस सीरीज में आगे क्‍या रणनीति होगी?

हमने कैच छोड़े और निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया- गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया। कल हम सोच रहे थे कि 430 के आसपास स्कोर करेंगे और पारी घोषित कर देंगे। दुर्भाग्य से हमारे आखिरी 6 विकेट केवल 20-25 रन ही बना पाए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं होता। आज भी उनकी शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद मुझे लगा कि हमारे पास अभी भी मौका था, लेकिन इस मैच में हम अपने हिसाब से नहीं चल पाए।

‘हमने काफी कैच छोड़े’

बल्लेबाजी के पतन को लेकर उन्‍होंने कहा कि हमने इस बारे में बात की थी, लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो यह बहुत जल्दी होता है और मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है, जिसे हमें आने वाले मैचों में सुधारना होगा। हां, निश्चित रूप से मौके आसानी से नहीं मिलते, खासकर इस तरह के विकेटों पर और हमने काफी कैच छोड़े, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास एक युवा टीम है, जो अभी भी सीख रही है और उम्मीद है कि अगले मैचों में हम उन पहलुओं में सुधार कर पाएंगे।

‘गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्हें रोकना बहुत मुश्किल’

क्या वे कुछ अलग कर सकते थे? इस सवाला के जवाब में गिल ने कहा कि मेरा मतलब है कि वास्तव में नहीं, मुझे लगता है कि पहले सत्र में हमने जो गेंदबाजी की वह बिल्कुल सटीक थी। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। बहुत ज़्यादा रन नहीं दिए, लेकिन आप जानते हैं कि गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है और आपको खेल में बने रहने के लिए लगातार विकेट लेने होते हैं।

बुमराह की अगले मैच में उपलब्‍धता पर ये कहा

उन्‍होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से कुछ किनारे फील्डरों तक नहीं पहुंच पाए, जो हमारे पक्ष में नहीं गए। लेकिन मुझे लगता है कि गेंद पुरानी होने के बाद उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। उन्होंने अपने मौकों का फ़ायदा उठाया और उनकी ओपनिंग साझेदारी ने खेल को हमसे दूर कर दिया।

5वें दिन जडेजा की गेंदबाज़ी को लेकर गिल ने कहा कि उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की। मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे लिए कुछ मौके बनाए, कुछ पॉप-अप जो ऋषभ पंत ने नहीं लिए। बुमराह की उपलब्धता को लेकर उन्‍होंने कहा कि यह निश्चित रूप से खेल दर खेल अधिक है। आप जानते हैं कि टेस्ट मैच के बाद एक अच्छा ब्रेक होता है, इसलिए जब हम मैच के करीब होंगे तो देखेंगे।

About The Author