IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद निराश हुए शुभमन गिल

Shubman Gill Statement: शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट पांच विकेट से हारने के बाद कहा कि हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया। हमारे आखिरी 6 विकेट केवल 20-25 रन ही बना पाए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं होता।
हमने कैच छोड़े और निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया- गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया। कल हम सोच रहे थे कि 430 के आसपास स्कोर करेंगे और पारी घोषित कर देंगे। दुर्भाग्य से हमारे आखिरी 6 विकेट केवल 20-25 रन ही बना पाए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं होता। आज भी उनकी शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद मुझे लगा कि हमारे पास अभी भी मौका था, लेकिन इस मैच में हम अपने हिसाब से नहीं चल पाए।
‘हमने काफी कैच छोड़े’
बल्लेबाजी के पतन को लेकर उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में बात की थी, लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो यह बहुत जल्दी होता है और मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है, जिसे हमें आने वाले मैचों में सुधारना होगा। हां, निश्चित रूप से मौके आसानी से नहीं मिलते, खासकर इस तरह के विकेटों पर और हमने काफी कैच छोड़े, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास एक युवा टीम है, जो अभी भी सीख रही है और उम्मीद है कि अगले मैचों में हम उन पहलुओं में सुधार कर पाएंगे।
‘गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्हें रोकना बहुत मुश्किल’
क्या वे कुछ अलग कर सकते थे? इस सवाला के जवाब में गिल ने कहा कि मेरा मतलब है कि वास्तव में नहीं, मुझे लगता है कि पहले सत्र में हमने जो गेंदबाजी की वह बिल्कुल सटीक थी। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। बहुत ज़्यादा रन नहीं दिए, लेकिन आप जानते हैं कि गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है और आपको खेल में बने रहने के लिए लगातार विकेट लेने होते हैं।
बुमराह की अगले मैच में उपलब्धता पर ये कहा
उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से कुछ किनारे फील्डरों तक नहीं पहुंच पाए, जो हमारे पक्ष में नहीं गए। लेकिन मुझे लगता है कि गेंद पुरानी होने के बाद उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। उन्होंने अपने मौकों का फ़ायदा उठाया और उनकी ओपनिंग साझेदारी ने खेल को हमसे दूर कर दिया।