Amit Shah ने किया फॉरेंसिक लैब और NFSU का उद्घाटन, बोले- अब बारिश में भी नहीं रुकेगा नक्सल ऑपरेशन…
Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नवा रायपुर स्थित राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के अस्थायी परिसर का भूमिपूजन और आई-हब रायपुर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
Amit Shah Visit CG: आई-हब का वर्चुअली उद्घाटन
एनएफएसयू के अस्थायी परिसर के साथ-साथ नवा रायपुर में स्थायी परिसर के लिए भूमि पूजन एवं केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैब की स्थापना की भी शुरुआत की गई है। कुल 268 करोड़ रुपए की लागत से ये संस्थान विकसित किए जा रहे हैं। शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू हुए हैं, जिससे रोजगार, राजस्व और औद्योगिक संस्कृति को बल मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन: मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, यह दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि आज एक साथ तीन महत्वपूर्ण संस्थानों की नींव रखी गई है जो प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, एनएफएसयू विश्व का पहला और एकमात्र विश्वविद्यालय है जो फॉरेंसिक साइंस, साइबर सुरक्षा, व्यवहार विज्ञान जैसे विषयों के अध्ययन के लिए पूर्णत: समर्पित है। यह संस्थान न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे मध्य भारत के लिए कानून व्यवस्था, न्यायिक प्रक्रिया और फॉरेंसिक अनुसंधान का सशक्त आधार बनेगा।
युवा उद्योगपति बनें और विकास में भागीदार बनें
आई-हब की स्थापना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्टार्टअप कल्चर से जोड़ने, तकनीकी सहायता देने, फंडिंग मुहैया कराने और मार्केटिंग एवं अनुबंध जैसी प्रोफेशनल सेवाएं देने में सहायक होगा। उन्होंने कहा, युवा खुद उद्योगपति बनें, स्टार्टअप शुरू करें और राज्य के औद्योगिक विकास में भागीदार बनें। भविष्य में रायपुर से भी कई वैश्विक स्टार्टअप उभरने की संभावना है।
राज्य की कानून व्यवस्था को बल मिलेगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कैंपस में फॉरेंसिक साइंस, डिजिटल फॉरेंसिक, साइकोलॉजी सहित विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और अल्पकालिक पाठ्यक्रम संचालित होंगे। साइबर क्राइम, सड़क दुर्घटना विश्लेषण, मादक पदार्थों की जांच जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण से राज्य की कानून व्यवस्था को बल मिलेगा।

