Thu. Oct 16th, 2025

CG Weather Update: उमस से राहत नहीं… तीन दिन बाद हो सकती है अच्छी बारिश

Weather

CG Weather Update: रायगढ़ जिले में विगत चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान जहां 27 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं शनिवार को मौसम साफ होते ही 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

 

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विगत चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान जहां 27 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं शनिवार को मौसम साफ होते ही 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे हल्की गर्मी का भी अहसास होने लगा है। अब अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी ही होने की संभावना ही है। इसके बाद फिर से वर्षा गतिविधि में वृद्धि हो सकती है।

CG Weather Update: अब तीन बाद अच्छी वर्षा की संभावना

जिले में चार दिनों तक हुई लगातार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। शनिवार को सुबह से ही बारिश बंद होने के साथ बादल भी छंट गए। हालांकि कभी धूप तो कभी बादली की स्थिति रही। इससे एक बार फिर से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। इससे पूरे दिन हल्की गर्मी का अहसास हुआ। अब बारिश पूरी तरह से थम जाता है तो गर्मी के साथ उमस भी बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण बिहार और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है, जिसके चलते फिलहाल हल्की ही बरिश हो सकती है।
साथ ही एक द्रोणिका उत्तर पूर्व बंग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक 3.1 किमी उचाई पर स्थित है, एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से मेघालय तक 0.9 किमी से 1.5 किमी उचाई तक स्थित है, 2 जून तक जिले के कुछ स्थानों पर बोलेरोंदी हो सकती है।

खेती कार्य में आएगी तेजी

किसानों का कहना है कि अगर तीन-चार दिनों तक मौसम साफ हो जाता है तो खेतों की जोताई लगभग पूरी हो जाएगी। फिलहाल खुरा बोनी का काम चल रहा है। इसके लिए भी एक-दो दिनों तक मौसम साफ रहने की जरूरत है। किसानों द्वारा अभी धान का थरहा बीज डाल रहे हैं। बीज डालने के 25 घंटे के भीतर अगर तेज बारिश होता है तो बीज एकत्र हो जाएगा। इससे नुकसान होगा।

About The Author